सिंगर सुनंदा शर्मा बोलीं- अब मैं फ्री बर्ड हूं:धालीवाल पर कार्रवाई के बाद CM को धन्यवाद किया, कहा- फिर से करूंगी मनोरंजन

पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा के साथ धोखाधड़ी की कोशिश और मानसिक रूप से परेशान करने के मामले में म्यूजिक कंपनी के प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट से राहत मिल चुकी है। अब इसे लेकर गुरुवार रात पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने अपना एक वीडियो शेयर किया और उसमें उन्होंने पंजाब के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान, उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर और पंजाब महिला आयोग लाली गील का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने उन कलाकारों को भी धन्यवाद कहा, जिन्होंने सुनंदा शर्मा के हक में आवाज उठाई। सुनंदा बोलीं- मेरी तुरंत प्रभाव से सुनवाई की गई पिंकी धालीवाल पर हुई कार्रवाई के बाद पहली बार पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया। जिसमें सुनंदा शर्मा ने कहा- सबसे पहले मैं पंजाब के सीएम भगवंत मान, उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर और महिला आयोग लाली गिल का धन्यवाद करती हूं। सुनंदा शर्मा ने कहा- धन्यवाद इसलिए, क्योंकि मेरी तुरंत प्रभाव से सुनवाई की गई और आरोपी के खिलाफ बनती कार्रवाई की गई। सुनंदा शर्मा ने आगे कहा- मैं पूरी पंजाब इंडस्ट्री का धन्यवाद करना चाहता हूं, क्योंकि सभी ने मेरा बहुत साथ दिया। करीब दो सालों की मशक्कत के बाद मुझे सुकून मिला है। सुनंदा ने आगे कहा- अब मैं एक फ्री बर्ड (इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट) हूं। भावुक होते हुए सुनंदा शर्मा ने कहा- पुरी दुनिया में बैठे मेरे समर्थकों का भी मैं धन्यवाद करती हूं कि आप मेरी ढाल बने और मुझे आगे बढ़ने का मौका दिया। मेरे दिल से सभी के लिए दुआ है कि सब के साथ अच्छा हो। जैसे मैं पहले लोगों का मैं अपने गानों, मूवी और शायरी से मनोरंजन करती थी, अब ऐसे ही दोबारा से करती रहूंगी। सुनंदा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताई थी आपबीती पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर पिंकी धालीवाल का नाम लिए बिना एक पोस्ट जारी कर कहा था कि मैं सभी व्यवसायिक सहयोगियों और सभी अपने समर्थकों को सूचित करना चाहती हूं कि कुछ व्यक्ति और संस्थाएं मेरे व्यवसायिक अनुबंधों (बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट्स) पर विशेष अधिकार होने का झूठा दावा कर रही हैं। ये दावे पूरी तरह झूठे हैं। सुनंदा ने आगे कहा था कि मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं एक स्वतंत्र कलाकार हूं और मैंने किसी भी व्यक्ति या संस्था को अपने प्रोफेशनल असाइनमेंट, परफॉर्मेंसेज और कोलेबोरेशन पर विशेष अधिकार नहीं दिए हैं। मेरे साथ अपने संबंधों को गलत तरीके से पेश करने या मेरे व्यवसायिक अनुबंधों में हस्तक्षेप करने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सुनंदा की पोस्ट पर पंजाबी प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल हुए थे गिरफ्तार पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा के साथ धोखाधड़ी की कोशिश और मानसिक रूप से परेशान करने के मामले में म्यूजिक कंपनी के प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल पर पहले केस दर्ज किया गया था। फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से उन्हें राहत मिली गई थी। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पिंकी धालीवाल को रिलीज करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद थाने से उसे छोड़ दिया गया था।