चेल्सी ने UEFA कॉन्फ्रेंस लीग के क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। अब वह 10 और 17 अप्रैल को क्वार्टर फाइनल में लेगिया वारसॉ से खेलेगी। गुरुवार को लंदन के स्टैमफोर्ड ब्रिज स्टेडियम में खेले गए दूसरे लेग मैच में चेल्सी ने एफसी कोपेनहेगन को 1-0 से हराया। इससे पहले चेल्सी ने पहले लेग में भी कोपेनहेगन को 2-1 से हराया था। ऐसे में चेल्सी ने 3-1 से क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। चेल्सी के लिए एकमात्र गोल कियरन फ्रैंक डेव्सबरी-हॉल ने किया
चेल्सी के लिए दूसरे लीग में एकमात्र गोल कियरन फ्रैंक डेव्सबरी-हॉल ने किया। उन्होंने दूसरे हाफ के शुरुआती 10 मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। हालांकि, दूसरे हाफ में 11 शॉट लगाए, लेकिन एक को ही गोल में तब्दील कर पाएं। पहले हाफ में दोनों टीमें नहीं कर पाई गोल
वहीं पहले हाफ में दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई और स्कोर 0-0 के बराब पर रहा। जिसके बाद दूसरे हाफ में चेल्सी ने अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया और कियरन फ्रैंक डेव्सबरी-हॉल ने किया और मार्क कुकुरेला को शामिल किया, पर वह एक भी गोल करने में सफल नहीं हो पाए। ___________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… मुंबई-दिल्ली के बीच होगा WPL का फाइनल:MI ने एलिमिनेटर में गुजरात को 47 रन से हराया; मैथ्यूज और नैट सिवर की फिफ्टी विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन का फाइनल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। मुकाबला 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोनर्न स्टेडियम में होगा। मुंबई ने गुरुवार को एलिमिनेटर में गुजरात जायंट्स को 47 रन से हराया। पूरी खबर
चेल्सी के लिए दूसरे लीग में एकमात्र गोल कियरन फ्रैंक डेव्सबरी-हॉल ने किया। उन्होंने दूसरे हाफ के शुरुआती 10 मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। हालांकि, दूसरे हाफ में 11 शॉट लगाए, लेकिन एक को ही गोल में तब्दील कर पाएं। पहले हाफ में दोनों टीमें नहीं कर पाई गोल
वहीं पहले हाफ में दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई और स्कोर 0-0 के बराब पर रहा। जिसके बाद दूसरे हाफ में चेल्सी ने अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया और कियरन फ्रैंक डेव्सबरी-हॉल ने किया और मार्क कुकुरेला को शामिल किया, पर वह एक भी गोल करने में सफल नहीं हो पाए। ___________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… मुंबई-दिल्ली के बीच होगा WPL का फाइनल:MI ने एलिमिनेटर में गुजरात को 47 रन से हराया; मैथ्यूज और नैट सिवर की फिफ्टी विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन का फाइनल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। मुकाबला 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोनर्न स्टेडियम में होगा। मुंबई ने गुरुवार को एलिमिनेटर में गुजरात जायंट्स को 47 रन से हराया। पूरी खबर