आजकल कई महिलाओं को चेहरे और शरीर पर अनचाहे बालों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ठोड़ी, अपर लिप्स, गालों और हाथ-पैरों पर अधिक बाल आना न केवल लुक्स पर असर डालते हैं, बल्कि यह सेल्फ कॉन्फिडेंस को भी प्रभावित करता है। मेडिकल की भाषा टर्म में हर्सुटिज्म (Hirsutism) कहा जाता है। यह हॉर्मोनल इनबैलेंस, पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) या जेनेटिक कारणों से हो सकता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए महिलाएं थ्रेडिंग, वैक्सिंग जैसे पारंपरिक तरीकों के साथ-साथ लेजर हेयर रिमूवल और इलेक्ट्रोलिसिस जैसी मॉडर्न टेक्नोलॉजी का भी सहारा ले रही हैं। ये ट्रीटमेंट लंबे समय तक बालों की ग्रोथ को रोक सकते हैं। ऐसे में महिलाओं के लिए यह समझना जरूरी है कि कौन-सा ट्रीटमेंट उनके स्किन टाइप और जरूरत के हिसाब से बेहतर रहेगा और क्या उन्हें इनसे किसी तरह का साइड इफेक्ट हो सकता है। तो चलिए, आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि लेजर हेयर रिमूवल क्या है? साथ ही जानेंगे कि- एक्सपर्ट: डॉ. शीना कपूर, डर्मेटोलॉजिस्ट, कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल, इंदौर सवाल- महिलाओं में चेहरे पर अनचाहे बाल क्यों आते है?
जवाब- शरीर में एंड्रोजेंस (पुरुष हार्मोन) का स्तर बढ़ने से चेहरे पर अनचाहे बाल उगने लगते हैं। आमतौर पर महिलाओं में भी ये हार्मोन मौजूद होते हैं, लेकिन जब इनका लेवल असामान्य रूप से बढ़ जाता है तो हर्सुटिज्म की समस्या हो सकती है। इसके अलावा PCOS एक आम हॉर्मोनल डिसऑर्डर है, जो महिलाओं में अनियमित पीरियड्स, वजन बढ़ने और चेहरे पर अनचाहे बालों की समस्या का कारण बन सकता है। सवाल- शरीर से अनचाहे बालों को रिमूव कैसे किया जाता है?
जवाब- आमतौर पर अनचाहे बालों को 2 तरीकों अस्थायी (Temporary) और स्थायी (Permanent) से रिमूव किया जाता है। हालांकि किसी भी ट्रीटमेंट में हेयर फॉलिकल यानी बालों की जड़ें पूरी तरह नष्ट नहीं होती हैं, बल्कि इससे बालों की ग्रोथ धीमी होती है ये बालों को पतला कर देते हैं। यानी यह हेयर रिमूवल नहीं, बल्कि हेयर रिडक्शन का काम करता है। नीचे दिए ग्राफिक से इसे समझिए- सवाल- लेजर हेयर रिमूवल क्या है?
जवाब- यह एक आधुनिक टेक्नोलॉजी है, जिसमें हाई-इंटेंसिटी लेजर लाइट का इस्तेमाल करके बालों की जड़ों (हेयर फॉलिकल्स) को कमजोर किया जाता है, जिससे उनकी ग्रोथ धीरे-धीरे कम हो जाती है। ये ट्रीटमेंट केवल उन्हीं बालों पर प्रभावी होता है, जो उस समय एक्टिव ग्रोथ फेज में होते हैं। लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट डार्क और मोटे बालों पर ज्यादा असरदार होता है। बहुत पतले, सफेद या ग्रे बालों पर इसका असर कम होता है। इन दौरान उस हिस्से में हल्की गर्माहट या चुभन जैसा सेंसेशन महसूस हो सकता है। सवाल- क्या लेजर हेयर रिडक्शन से एक बार में अनचाहे बाल चले जाते हैं?
जवाब- यह मल्टीपल सेशन प्रोसीजर है, जो मरीज की स्थिति और लेजर मशीन की क्वालिटी पर निर्भर करता है। कुछ मशीन 4 से 6 सेशन में बालों को खत्म करती हैं। वहीं कुछ मशीन 6-8 या 6-12 सेशन लेने पड़ते हैं। इसके साथ ही हर बॉडी पार्ट के भी अलग अलग सेशन होते हैं। मरीज की कंडीशन के हिसाब से डॉक्टर यह तय करते हैं कि उसे कितने सेशन की जरूरत है। आमतौर पर पूरे सेशन लेने के बाद लगभग 70-80% हेयर रिडक्शन हो जाते हैं। सवाल- क्या लेजर हेयर रिमूवल पूरी तरह सेफ है?
जवाब- डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. शीना कपूर बताती हैं कि लेजर हेयर रिमूवल पूरी तरह सेफ है क्योंकि ये यह सिर्फ आपके बालों तक जाता है और उसे ही टारगेट करता है। यह स्किन या उसके डीप टिश्यू को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है। चेहरे पर लेजर से हेयर रिमूव करने के दौरान आई प्रोटेक्शन किया जाता है, जिससे आंख को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे। सवाल- क्या लेयर हेयर रिमूवल से कोई साइड इफेक्ट हैं?
जवाब- डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. शीना कपूर बताती हैं कि इससे शरीर पर किसी तरह के कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। इसमें थोड़ा का दर्द हो जा सकता है। हालांकि यह हेयर रिमूवल के अन्य तरीकों से कम होता है। इसके अलावा लेजर के बाद स्किन में कुछ देर के लिए रेडनेस या सेंसिटिविटी हो सकती है, जो बर्फ से कुछ देर सिकाई करने पर खत्म हो जाती है। सवाल- लेजर हेयर रिमूवल से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
जवाब- लेजर हेयर रिमूवल से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इसे नीचे दिए पॉइंट्स से समझिए- सवाल- किन बीमारियों में लेजर हेयर रिडक्शन काम नहीं करता है?
जवाब- लेजर हेयर रिडक्शन हर स्थिति में प्रभावी नहीं होता और कुछ खास बीमारियों में इसका असर कम या न के बराबर हो सकता है। ऐसी स्थितियों में यह ट्रीटमेंट लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी होता है। सवाल- इलेक्ट्रोलिसिस क्या है?
जवाब- इलेक्ट्रोलिसिस अनचाहे बालों को हटाने का एक स्थायी तरीका है, जो हर तरह के बालों और स्किन टोन पर प्रभावी होता है। यह उन महिलाओं के लिए एक अच्छा विकल्प है, जिनके सफेद, ग्रे, हल्के सुनहरे या लाल रंग के बाल हो चुके हैं। इस प्रोसेस में हर बाल के फॉलिकल (जड़) में एक पतली सुई डाली जाती है, जिससे बालों की जड़ नष्ट हो जाती है। यह तरीका हेयर फॉलिकल को पूरी तरह खत्म कर देता है, जिससे बाल दोबारा नहीं आते हैं। हालांकि इसमें ज्यादा समय लगता है और यह थोड़ा महंगा हो सकता है। सवाल- लेजर हेयर रिमूवल और इलेक्ट्रोलिसिस कौन सा बेहतर है?
जवाब- यह आपकी स्किन टोन, बालों के रंग, बजट और समय पर निर्भर करता है। दोनों ही हेयर रिडक्शन के एडवांस ट्रीटमेंट हैं, लेकिन इनमें कुछ महत्वपूर्ण अंतर हैं। अगर आपको जल्दी रिजल्ट चाहिए और डार्क बाल हैं, तो लेजर हेयर रिमूवल बेहतर है। अगर आपको स्थायी और हर तरह के बालों से छुटकारा चाहिए तो इलेक्ट्रोलिसिस सही रहेगा। अनचाहे बालों की समस्या होने पर डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लिए बिना कोई ट्रीटमेंट न करवाएं। अगर आपके हॉर्मोनल समस्या है या कोई मेडिकल कंडीशन्स है तो पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। सही ट्रीटमेंट और डॉक्टर की सलाह लेकर ही फैसला करें, ताकि आपको सुरक्षित और प्रभावी रिजल्ट मिल सकें।
…………………….. जरूरत की ये खबर भी पढ़ें…
जवाब- शरीर में एंड्रोजेंस (पुरुष हार्मोन) का स्तर बढ़ने से चेहरे पर अनचाहे बाल उगने लगते हैं। आमतौर पर महिलाओं में भी ये हार्मोन मौजूद होते हैं, लेकिन जब इनका लेवल असामान्य रूप से बढ़ जाता है तो हर्सुटिज्म की समस्या हो सकती है। इसके अलावा PCOS एक आम हॉर्मोनल डिसऑर्डर है, जो महिलाओं में अनियमित पीरियड्स, वजन बढ़ने और चेहरे पर अनचाहे बालों की समस्या का कारण बन सकता है। सवाल- शरीर से अनचाहे बालों को रिमूव कैसे किया जाता है?
जवाब- आमतौर पर अनचाहे बालों को 2 तरीकों अस्थायी (Temporary) और स्थायी (Permanent) से रिमूव किया जाता है। हालांकि किसी भी ट्रीटमेंट में हेयर फॉलिकल यानी बालों की जड़ें पूरी तरह नष्ट नहीं होती हैं, बल्कि इससे बालों की ग्रोथ धीमी होती है ये बालों को पतला कर देते हैं। यानी यह हेयर रिमूवल नहीं, बल्कि हेयर रिडक्शन का काम करता है। नीचे दिए ग्राफिक से इसे समझिए- सवाल- लेजर हेयर रिमूवल क्या है?
जवाब- यह एक आधुनिक टेक्नोलॉजी है, जिसमें हाई-इंटेंसिटी लेजर लाइट का इस्तेमाल करके बालों की जड़ों (हेयर फॉलिकल्स) को कमजोर किया जाता है, जिससे उनकी ग्रोथ धीरे-धीरे कम हो जाती है। ये ट्रीटमेंट केवल उन्हीं बालों पर प्रभावी होता है, जो उस समय एक्टिव ग्रोथ फेज में होते हैं। लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट डार्क और मोटे बालों पर ज्यादा असरदार होता है। बहुत पतले, सफेद या ग्रे बालों पर इसका असर कम होता है। इन दौरान उस हिस्से में हल्की गर्माहट या चुभन जैसा सेंसेशन महसूस हो सकता है। सवाल- क्या लेजर हेयर रिडक्शन से एक बार में अनचाहे बाल चले जाते हैं?
जवाब- यह मल्टीपल सेशन प्रोसीजर है, जो मरीज की स्थिति और लेजर मशीन की क्वालिटी पर निर्भर करता है। कुछ मशीन 4 से 6 सेशन में बालों को खत्म करती हैं। वहीं कुछ मशीन 6-8 या 6-12 सेशन लेने पड़ते हैं। इसके साथ ही हर बॉडी पार्ट के भी अलग अलग सेशन होते हैं। मरीज की कंडीशन के हिसाब से डॉक्टर यह तय करते हैं कि उसे कितने सेशन की जरूरत है। आमतौर पर पूरे सेशन लेने के बाद लगभग 70-80% हेयर रिडक्शन हो जाते हैं। सवाल- क्या लेजर हेयर रिमूवल पूरी तरह सेफ है?
जवाब- डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. शीना कपूर बताती हैं कि लेजर हेयर रिमूवल पूरी तरह सेफ है क्योंकि ये यह सिर्फ आपके बालों तक जाता है और उसे ही टारगेट करता है। यह स्किन या उसके डीप टिश्यू को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है। चेहरे पर लेजर से हेयर रिमूव करने के दौरान आई प्रोटेक्शन किया जाता है, जिससे आंख को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे। सवाल- क्या लेयर हेयर रिमूवल से कोई साइड इफेक्ट हैं?
जवाब- डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. शीना कपूर बताती हैं कि इससे शरीर पर किसी तरह के कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। इसमें थोड़ा का दर्द हो जा सकता है। हालांकि यह हेयर रिमूवल के अन्य तरीकों से कम होता है। इसके अलावा लेजर के बाद स्किन में कुछ देर के लिए रेडनेस या सेंसिटिविटी हो सकती है, जो बर्फ से कुछ देर सिकाई करने पर खत्म हो जाती है। सवाल- लेजर हेयर रिमूवल से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
जवाब- लेजर हेयर रिमूवल से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इसे नीचे दिए पॉइंट्स से समझिए- सवाल- किन बीमारियों में लेजर हेयर रिडक्शन काम नहीं करता है?
जवाब- लेजर हेयर रिडक्शन हर स्थिति में प्रभावी नहीं होता और कुछ खास बीमारियों में इसका असर कम या न के बराबर हो सकता है। ऐसी स्थितियों में यह ट्रीटमेंट लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी होता है। सवाल- इलेक्ट्रोलिसिस क्या है?
जवाब- इलेक्ट्रोलिसिस अनचाहे बालों को हटाने का एक स्थायी तरीका है, जो हर तरह के बालों और स्किन टोन पर प्रभावी होता है। यह उन महिलाओं के लिए एक अच्छा विकल्प है, जिनके सफेद, ग्रे, हल्के सुनहरे या लाल रंग के बाल हो चुके हैं। इस प्रोसेस में हर बाल के फॉलिकल (जड़) में एक पतली सुई डाली जाती है, जिससे बालों की जड़ नष्ट हो जाती है। यह तरीका हेयर फॉलिकल को पूरी तरह खत्म कर देता है, जिससे बाल दोबारा नहीं आते हैं। हालांकि इसमें ज्यादा समय लगता है और यह थोड़ा महंगा हो सकता है। सवाल- लेजर हेयर रिमूवल और इलेक्ट्रोलिसिस कौन सा बेहतर है?
जवाब- यह आपकी स्किन टोन, बालों के रंग, बजट और समय पर निर्भर करता है। दोनों ही हेयर रिडक्शन के एडवांस ट्रीटमेंट हैं, लेकिन इनमें कुछ महत्वपूर्ण अंतर हैं। अगर आपको जल्दी रिजल्ट चाहिए और डार्क बाल हैं, तो लेजर हेयर रिमूवल बेहतर है। अगर आपको स्थायी और हर तरह के बालों से छुटकारा चाहिए तो इलेक्ट्रोलिसिस सही रहेगा। अनचाहे बालों की समस्या होने पर डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लिए बिना कोई ट्रीटमेंट न करवाएं। अगर आपके हॉर्मोनल समस्या है या कोई मेडिकल कंडीशन्स है तो पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। सही ट्रीटमेंट और डॉक्टर की सलाह लेकर ही फैसला करें, ताकि आपको सुरक्षित और प्रभावी रिजल्ट मिल सकें।
…………………….. जरूरत की ये खबर भी पढ़ें…
जरूरत की खबर- ड्राइव करते हुए हेयर क्लचर न लगाएं:यह गंभीर हादसे का कारण बन सकता है, रोड सेफ्टी एक्सपर्ट से जानें सही तरीका ड्राइविंग के दौरान क्लचर लगाना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में इंग्लैंड में एक महिला इसी तरह रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गई थी। उसने बालों में क्लचर लगाया था, जो एक्सीडेंट के दौरान उसके सिर में चुभ गया था। पूरी खबर पढ़िए…