छत्तीसगढ़ में पारा 40° के पार, यूपी में ओले गिरे:जम्मू-कश्मीर में बारिश-बर्फबारी; MP में लू, राजस्थान-हरियाणा में बारिश का अनुमान

होली के बाद अब देशभर में गर्मी बढ़ने लगी है। छत्तीसगढ़ में मार्च के दूसरे हफ्ते में ही तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हीट वेव जैसे हालात हैं। मौसम विभाग ने अगले हफ्ते से छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, झारखंड और आंध्र प्रदेश में तेज गर्मी का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में लू भी चलने संभावना है। उत्तर प्रदेश के 31 शहरों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शुक्रवार को बिजनौर, मुजफ्फरनगर में बारिश और ओले गिरे। मथुरा, नोएडा, गाजियाबाद में बारिश हुई है। हाथरस में तेज हवा के साथ बारिश की वजह से दीवार गिर गई। इसकी चपेट में आने से 7 लोग घायल हो गए। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 दिनों तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहेगा। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को बारामूला में बर्फबारी और कुलगाम, श्रीनगर में बारिश हुई। किश्तवाड़, गुरेज, रामबन में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा में बारिश और तूफान की आशंका जताई गई है। राज्यों के मौसम की तस्वीरें… 18 मार्च तक 8-9 राज्यों में तेज बारिश की आशंका राज्यों में मौसम का हाल… राजस्थान: 12 जिलों में बारिश का अलर्ट; जयपुर, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, चूरू समेत कई शहरों में आंधी चलेगी राजस्थान में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण गुरुवार को प्रदेश के कई शहरों में बारिश-ओलावृष्टि हुई। जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के जिलों समेत उत्तर-पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर रहा। अधिकांश शहरों का तापमान 3 डिग्री तक गिर गया। जयपुर सहित 12 जिलों में आज भी आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ें… मध्य प्रदेश के 5 बड़े शहरों में उज्जैन सबसे गर्म; भोपाल, इंदौर और जबलपुर में पारा 37° पहुंचा मध्य प्रदेश के 5 बड़े शहरों में उज्जैन सबसे गर्म है। यहां दिन का तापमान 38 डिग्री पहुंच गया है। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 37 डिग्री के पार है। वहीं, खजुराहो, नर्मदापुरम, रतलाम-मंडला में भी गर्मी का असर बढ़ा है। ऐसा ही मौसम गुरुवार को भी बना रहेगा। होली के बाद गर्मी और असर दिखाने लगेगी। पढ़ें पूरी खबर… हरियाणा: रात को ओले गिरे, हिसार में तेज हवाओं के साथ बरसात, आज भी बारिश की संभावना हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 2 दिन से बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। हिसार के हांसी एरिया में देर रात बारिश के साथ ओले गिरे। इससे किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है। आज शनिवार को भी हरियाणा के अधिकांश इलाकों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर… पंजाब: अगले दो दिन यलो अलर्ट, 13 जिलों में बारिश की संभावना; 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं पंजाब के 10 जिलों में मौसम विभाग की तरफ यलो अलर्ट जारी किया गया है। 9 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि बीते दिनों खिली धूप के बाद तापमान में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। 24 घंटों में तापमान में अधिक बदलाव ना होने के बाद भी तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक देखने को मिल रहा है। पढ़ें पूरी खबर… हिमाचल प्रदेश: पहाड़ों पर फिर हुई बारिश-बर्फबारी, शिमला में रात में बरसे बादल; 10 जिलों में चेतावनी हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान लाहौल स्पीति के गोंदला में 13 सेंटीमीटर, कुकुमसैरी में 6 सेंटीमीटर और केलांग में 4 सेंटीमीटर ताजा बर्फ गिरी है। पढ़ें पूरी खबर… छत्तीसगढ़ में आज भी हीट-वेव जैसे रहेंगे हालात:रायपुर-बिलासपुर और राजनांदगांव में 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा छत्तीसगढ़ में मार्च महीने में ही गर्मी का असर दिखने लगा है। शुक्रवार को राजनांदगांव प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। यहां अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं शुक्रवार को बिलासपुर और रायपुर में भी लू जैसे हालात रहे। यहां भी तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। पढ़ें पूरी खबर…