आदि ईरानी ने हाल ही में अपने करियर के ऐसे दौर के बारे में बात की जब उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि बाजीगर और अनाड़ी फिल्म के बाद उनके पास बेटी के लिए दूध खरीदने तक के पैसे नहीं थे। आदि ईरानी को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था आदि ईरानी ने फिल्मी मंत्रा मीडिया से बातचीत में बताया कि साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म अनाड़ी और उसी साल रिलीज हुई फिल्म बाजीगर के बाद उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। एक्टर ने कहा- मेरी पहली बेटी का जन्म 1995 में हुआ था और उस समय दूध की कीमत पांच रुपए थी। कभी-कभी मेरे पास पांच रुपए भी नहीं होते थे। मैं हर दिन शहर में नौकरी की तलाश करने जाता था। लोगों से मिलता था कि मुझे किसी फिल्म में कोई रोल मिल जाए। उस टाइम मुझे अपने दोस्त का स्कूटर उधार लेना पड़ता था। बस से ट्रेवल करते थे आदि ईरानी आदि ईरानी ने स्ट्रगल के बारे में बताते हुए कहा, ‘जब मैं पेट्रोल नहीं खरीद पाता था इसलिए मैं अपने घर से बस स्टॉप तक पैदल जाता था। लोग मुझसे पूछते थे, ‘तुम बस स्टॉप पर क्या कर रहे हो?’ और मैं झूठ बोल देता था कि मैं बस अपने दोस्त का इंतजार कर रहा हूं। लोग मुझसे कहते थे, ‘तुम्हें बस से ट्रेवल करने की क्या जरूरत है।’ इस बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके घर पर फोन नहीं था। एक्टर ने कहा- मैं उस पीसीओ वाले आदमी को मेरे लिए आने वाले कॉल के लिए 1 रुपए और कॉल बैक करने के लिए भी एक रुपए एडवांस देता था। बहन को हेल्प करने के लिए मना कर दिया था- आदि इस दौरान आदि ईरानी से एक सवाल पूछा गया कि क्या उनकी बहन और एक्ट्रेस अरुणा ईरानी को उनकी इस सिचुएशन के बारे में पता था? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, ‘मेरी बहन को मेरी सिचुएशन के बारे में पता था। उसने कई बार मेरी हेल्प करने के लिए भी कहा लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं उसका भाई हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह जीवन भर मेरी देखभाल करेगी।’ फिल्म बाजीगर के बाद स्ट्रगल से गुजरे बता दें, फिल्म बाजीगर साल 1993 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने 4 करोड़ रुपए के बजट में 32 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी समेत कई कलाकार नजर आए थे। फिल्म के स्टार कास्ट में से कई कलाकार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार बन गए थे। वहीं, फिल्म में विक्की मल्होत्रा की भूमिका निभाने वाले आदि ईरानी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।