पाकिस्तानी सेना पर फिदायीन हमला:BLA का दावा- 90 सैनिक मारे; 8 बसों के काफिले पर हमला

बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने रविवार को पाकिस्तानी सेना पर फिदायीन हमले का दावा किया है। BLA के मुताबिक नुश्किी इलाके में की गई इस सुसाइड बॉम्बिंग में 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। BLA ने बताया कि 8 बसों के काफिले पर हमारी मजीद ब्रिगेड और फतह स्क्वॉड ने सुसाइड अटैक किया। हम इसे लगातार अपडेट कर रहे हैं..