जरूरत की खबर- आधार को लॉक करना जरूरी:कैसे जानें कि आपका आधार कहां–कहां लिंक है, कहीं कोई गलत यूज तो नहीं हो रहा

भोपाल पुलिस ने फर्जी डॉक्यूमेंट्स के जरिए बैंक अकाउंट बनाकर उन्हें बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह नाबालिग लड़के-लड़कियों के आधार कार्ड को एडिट करके उस पर दूसरी फोटो लगाता था। साथ ही उम्र बढ़ाकर लिख देता था। इस फर्जी आधार नंबर से पैन कार्ड बन जाता था। इसके बाद फर्जी आधार और पैन कार्ड की मदद से बैंक खाते खुलवाता था। आज आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। इसके बढ़ते चलन के साथ मिसयूज का भी खतरा बढ़ गया है। साइबर क्रिमिनल्स निजी जानकारी चुरा सकते हैं। साथ ही आपके नाम पर लोन ले सकते हैं। इसलिए आधार कार्ड को प्रोटेक्ट करना बेहद जरूरी है। तो चलिए, आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि आधार कार्ड को कैसे प्रोटेक्ट करें। साथ ही जानेंगे कि- सवाल- आधार कार्ड क्या है? जवाब- आधार एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है। यह प्रत्येक भारतीय नागरिकों की आइडेंटिटी को सुनिश्चित करता है। इसमें 12 अंकों का एक यूनीक आइडेंटिटी नंबर (UID) होता है। साथ ही व्यक्ति का नाम, पता, बायोमेट्रिक समेत कई जरूरी जानकारी होती हैं। सवाल- मेरा आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है, यह कैसे पता कर सकते हैं? जवाब- आधार कार्ड में हमारी निजी और गोपनीय जानकारी होती है। साथ ही आधार बैंक अकाउंट, पैन कार्ड से भी लिंक होता है। ऐसे में अगर यह गलत हाथों में चला जाए तो इसका मिसयूज किया जा सकता है। इसलिए इसकी पहचान करना जरूरी है कि हमारा आधार कार्ड किन जगहों पर इस्तेमाल हो रहा है। UIDAI आधार के मिसयूज से बचाने के लिए सभी आधार यूजर्स को हिस्ट्री देखने की सुविधा देता है। इसके जरिए आप यह देख सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है। इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है और पिछले 6 महीने की आधार हिस्ट्री निकल आएगी। नीचे दिए ग्राफिक से समझिए कि आपके आधार कार्ड की हिस्ट्री कैसे चेक कर सकते हैं। सवाल- आधार कार्ड को दुरुपयोग से कैसे बचा सकते हैं? जवाब- UIDAI आपको आधार नंबर को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा देता है। जब आधार की जरूरत न हो तो इसे लॉक रखें, जिससे कोई भी इसका दुरुपयोग न कर सके। इसके अलावा UIDAI द्वारा दी गई मास्क्ड आधार सुविधा का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके आधार नंबर के पहले 8 अंक छिपे रहते हैं। सवाल- अपने आधार को लॉक कैसे कर सकते हैं? जवाब- आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन जैसी बायोमेट्रिक डिटेल होती हैं। इसका फायदा उठाकर साइबर क्रिमिनल आपके पर्सनल डेटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए इसे सिक्योर करना बहुत जरूरी है। UIDAI आधार कार्ड की सिक्योरिटी के लिए लॉक-अनलॉक फीचर भी देता है। इसकी मदद से यूजर अपने आधार कार्ड को लॉक भी कर सकता है। लॉक होने के बाद कोई भी इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है। नीचे दिए ग्राफिक से समझिए कि आधार कार्ड को कैसे सिक्योर कर सकते हैं। सवाल- अगर वेबसाइट से आधार कार्ड लॉक करने में समस्या आ रही है तो क्या करें? जवाब- कई बार वेबसाइट स्लो होने या टेक्निकल प्रॉब्लम होने की वजह से लोगों को इस तरह की समस्या आ सकती है। ऐसे में यूजर्स अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से भी इसे लॉक कर सकते हैं। इसके लिए यह स्टेप्स फॉलो करें। सवाल- अगर कोई आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रहा है तो कहां शिकायत कर सकते हैं? जवाब- अगर आपके आधार कार्ड का ऐसी जगह इस्तेमाल हो रहा है, जिसके बारे में आपको जानकारी ही नहीं है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं या फिर help@uidai.gov.in पर ईमेल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर uidai.gov.in/file-complaint पर अपनी शिकायत भी कर सकते हैं। सवाल- आधार कार्ड को लॉक करने के बाद क्या खुद इसका इस्तेमाल कर सकते हैं? जवाब- नहीं, आधार लॉक करने के बाद आप खुद भी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। दरअसल UIDAI की ‘लॉक आधार’ सर्विस एक्टिवेट होने के बाद आपका आधार नंबर अस्थायी रूप से निष्क्रिय हो जाता है। इसका मतलब है कि कोई भी व्यक्ति, यहां तक कि आप भी अपने आधार नंबर का इस्तेमाल बैंकिंग, सिम वेरिफिकेशन, ई-केवाईसी या अन्य सर्विसेज के लिए नहीं कर सकते हैं। आधार कार्ड को अनलॉक करने के बाद ही आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सवाल- UIDAI से शिकायत करने के बाद क्या होगा? जवाब- अगर आपने अपने आधार कार्ड से जुड़ी किसी समस्या को लेकर UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) पर शिकायत दर्ज की है तो जांच टीम आपके मामले की पूरी जांच करेगी। अगर यह धोखाधड़ी या आधार के दुरुपयोग से जुड़ा है तो संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी जाएगी। UIDAI आमतौर पर 7 से 15 दिनों के भीतर समस्या का समाधान करता है। अगर मामला गंभीर है तो इसमें थोड़ा अधिक समय लग सकता है। …………………….
जरूरत की ये खबर भी पढ़िए
जरूरत की खबर- क्या आप आधार कार्ड नंबर भूल गए: कैसे करें चेक, जानें आधार कार्ड को लेकर क्या सावधानियां बरतना जरूरी कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड कहीं खो जाता है या उसे रखकर भूल जाते हैं। ऐसे में लोग बेवजह घबराने लगते हैं। जबकि आप बिना आधार नंबर के भी अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़िए…