महाराष्ट्र के नागपुर के महल इलाके में सोमवार शाम दो पक्षों में विवाद हो गया। पथराव किया गया। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। कुछ जगह आगजनी की घटना भी सामने आई है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नागपुर के महाल में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद हुआ है। विश्व हिंदू परिषद ने औरंगजेब का पुतला जलाया था, जिसके बाद दो पक्षों के लोगों में झगड़ा हो गया।