पहली बार फ्लाइट में सफर करना हर किसी के लिए एक नया और रोमांचक अनुभव होता है। लेकिन इसके साथ कुछ चुनौतियां भी होती हैं। चाहे आप लंबी उड़ान भरने जा रहे हों या किसी नजदीकी शहर का रुख कर रहे हों, सफर से पहले मन में तमाम तरह के सवाल आना लाजमी है। जैसेकि एयरपोर्ट पहुंचने के बाद क्या करेंगे, बोर्डिंग कैसे करेंगे, फ्लाइट में कैसे बैठेंगे, वगैरह-वगैरह। पहली बार हवाई यात्रा करना रोमांचक होने के साथ-साथ थोड़ा नर्वस करने वाला भी हो सकता है। हालांकि कुछ बेसिक बातें सफर को आनंददायक और आसान बना सकती हैं। तो चलिए, आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि पहली बार फ्लाइट से सफर में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही जानेंगे कि- एक्सपर्ट: मोहम्मद फरहान हैदर रिजवी, असिस्टेंट मैनेजर, एयरपोर्ट ऑपरेशन एंड कस्टमर सर्विस, नई दिल्ली सवाल- पहली बार फ्लाइट में सफर करने से पहले क्या तैयारी करनी चाहिए? जवाब- पहली बार फ्लाइट से सफर करना बहुत से लोगों को चैलेंजिंग लगता है। हालांकि कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखकर आप अपने सफर को आरामदायक और तनावमुक्त बना सकते हैं। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए- सवाल- फ्लाइट में लगेज को लेकर क्या नियम है? जवाब- हर एयरलाइन के लगेज को लेकर अलग-अलग दिशा-निर्देश होते हैं। सभी यात्रियों को इन नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है। आमतौर पर दो तरह के लगेज होते हैं, पहला केबिन बैग, जिसे आप अपने साथ अंदर ले जा सकते हैं और दूसरा चेक-इन बैग, जिसे एयरलाइन काउंटर पर जमा किया जाता है। ये यात्री को फ्लाइट से उतरने के बाद एयरपोर्ट पर मिल जाता है। दोनों तरह के लगेज के वजन अलग-अलग होते हैं, जो कि टिकट पर लिखे होते हैं। अगर आपका सामान निर्धारित वजन से ज्यादा है तो इसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा। सवाल- फ्लाइट में एक यात्री कितना सामान ले जा सकता है? जवाब- फ्लाइट में आप हैंड बैग में 7-10 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं। कुछ एयरलाइन्स में फर्स्ट और बिजनेस क्लास के यात्रियों को करीब 10 किलो तक का बैग ले जाने की अनुमति होती है। वहीं चेक इन बैग में 15-30 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं। हालांकि हर एयरलाइन्स की अपनी पॉलिसीज होती हैं। इसलिए यात्रा से पहले एक बार उसे जरूर चेक करें। सवाल- फ्लाइट में क्या सामान ले जा सकते हैं और क्या नहीं? जवाब- फ्लाइट में सामान ले जाने को लेकर हर एयरलाइन के अपने-अपने नियम होते हैं। लेकिन कुछ सामान्य दिशा-निर्देश हैं, जो अधिकतर फ्लाइट्स पर लागू होते हैं। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए- सवाल- क्या इंटरनेशनल फ्लाइट्स में सामान ले जाने के अलग नियम होते हैं? जवाब- हां, इंटरनेशनल फ्लाइट्स में सामान ले जाने को लेकर अलग-अलग नियम होते हैं। यह नियम उस देश की एयर अथॉरिटी और सरकार तय करती है। इसलिए अगर आप फ्लाइट से विदेश पर जा रहे हैं तो पहले एयरलाइन और उस देश के नियमों के बारे में जानकारी जरूर हासिल करें। सवाल- एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद क्या करें? जवाब- पहली बार फ्लाइट से यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह जानना थोड़ा उलझन भरा होता है कि उन्हें एयरपोर्ट में कहां जाना चाहिए। नीचे पॉइंटर्स के जरिए इस बारे में समझ सकते हैं- सवाल- फ्लाइट में सफर के दौरान क्या खाएं-पिएं? जवाब- फ्लाइट में सफर के दौरान पानी पीते रहना जरूरी है। इससे शरीर हाइड्रेटेड बना रहता है। शराब और कैफीन से बचें क्योंकि इससे शरीर डिहाइड्रेट हो सकता है। फ्लाइट में बैठने से पहले हल्का और सुपाच्य खाना ही खाएं। सवाल- फ्लाइट में यात्रा के दौरान कानों में दबाव को कैसे कम करें? जवाब- फ्लाइट में यात्रा करते समय ऊंचाई बढ़ने और घटने के दौरान कानों में दबाव का अनुभव होना आम बात है। यह प्रेशर हमारे कानों के अंदर वायुमंडलीय दबाव में बदलाव के कारण होता है। इसे कम करने के लिए चीविंग गम चबा सकते हैं। यह मुंह और कान के बीच के ट्यूबों को एक्टिव करता है। इसके अलावा बीच-बीच में पानी भी पीते रहें। सवाल- एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैडिंग के बाद क्या करें? जवाब- फ्लाइट से उतरने के बाद एयरलाइन की बस से एयरपोर्ट पहुंचें। यहां क्लेम एरिया पर जाकर अपना सामान रिसीव करें। सुनिश्चित करें कि आपके बैग का टैग सही है और कोई सामान खोया तो नहीं है। इंटरनेशनल जर्नी के दौरान इमिग्रेशन और कस्टम्स की प्रक्रिया पूरी करें। अगर आपके पास कुछ डिक्लेयर करने योग्य सामान है तो उसे कस्टम डिपार्टमेंट में घोषित करें। ………………… जरूरत की ये खबर भी पढ़िए जरूरत की खबर- वंदे भारत में घुसना पड़ा महंगा: भरा 2870 रुपए का जुर्माना, जानें इस ट्रेन से जुड़े नियम, न करें ये गलतियां वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। इसकी स्पीड अन्य भारतीय ट्रेनों से अधिक है। इसलिए इसका किराया भी अन्य ट्रेनों की तुलना में ज्यादा है। रेलवे ने इस ट्रेन को लेकर अलग से कुछ नियम बनाए हैं, जिनके बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है। पूरी खबर पढ़िए…