पंजाब और हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बुधवार शाम पुलिस ने किसानों पर कार्रवाई की। बुलडोजर लगाकर किसानों के शेड और टेंट हटा दिए गए। प्रदर्शन स्थल पर बनाए गए मेडिकल कैंप को भी हटा दिया। इस दौरान जमीन पर दवाइयां बिखर गईं। इस दौरान शेड तोड़ने के बाद पुलिसकर्मी जरूरी सामान समेटते नजर आए। 200 किसान हिरासत में लिए गए। जो किसान विरोध कर रहे थे, पुलिस उन्हें जबरन उठाकर ले गई। बिस्तर पर सोए एक बुजुर्ग किसान को भी उठा ले गए। किसानों को स्कूल बसों में ले जाया गया। पुलिस के एक्शन की PHOTOS…