इजराइली हवाई हमले में हमास के पॉलिटिकल लीडर की मौत:पत्नी की भी जान गई; सीजफायर के बीच लेबनान में इजराइल ने हमले किए

इजराइल के हवाई हमले में हमास के टॉप पॉलीटिकल लीडर सलाह अल-बर्दावील और उनकी पत्नी की मौत हो गई है। हमास ने रविवार सुबह इसकी पुष्टि की है। हमला दक्षिणी गाजा के खान युनिस शहर में हुआ था। पिछले हफ्ते मंगलवार को इजराइल ने सीजफायर तोड़ते हुए गाजा में दोबारा हमले शुरू किए थे। इन हमलों में लगभग 600 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इजराइली सेना ने कहा कि वह गाजा सिटी के तीन इलाकों में नए हमले की योजना बना रही है और फिलिस्तीनियों को वहां से निकलने की चेतावनी दी गई है। इजराइल ने हमास की कैद में मौजूद 59 बंधकों की रिहाई तक गाजा में हमले तेज करने का आदेश दिया है। इन बंधकों में से 24 जिंदा है। इससे पहले दोनों के बीच 19 जनवरी को सीजफायर हुआ था। इसमें बंधकों की रिहाई डील हुई थी। हिजबुल्लाह से सीजफायर के बीच लेबनान में इजराइल का हमला इजराइल ने शनिवार रात लेबनान में कई जगहों पर हवाई हमले किए। इन हमलों में 7 लोगों की मौत हो गई है। इजराइल ने यह हमला लेबनान से दागे गए रॉकेट के जवाब में किया। पिछले 4 महीने से हिजबुल्लाह के साथ जारी सीजफायर के बाद इजराइल का यह पहला बड़ा हमला था। हिजबुल्लाह ने बयान जारी कर बताया कि उसने इजराइल पर रॉकेट नहीं दागे हैं और सीजफायर का पालन कर रहा है। इजराइली सेना (IDF) ने बताया कि लेबनान बॉर्डर के पास मेटुला शहर से 6 रॉकेट दागे गए थे। इनमें से 3 इजराइल में दाखिल हुए, जिन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया गया। IDF के मुताबिक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उसने हिजबुल्लाह के कमांड सेंटर और दर्जनों रॉकेट लॉन्चर्स को निशाना बनाया है। नेतन्याहू ने जवाबी कार्रवाई का आदेश दिया टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक रॉकेट हमलों के जवाब में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को लेबनान में जवाबी कार्रवाई करने के लिए कहा है। इसके लिए दर्जनों ठिकानों को निशाना बनाने का आदेश दिया गया है। वहीं लेबनान के प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने भी सेना को जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है। हालांकि नवाफ साफ किया कि देश वापस जंग नहीं चाहता है। लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी NNA के मुताबिक, इजराइली हमले में दक्षिणी लेबनान के टूलिन गांव में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है, जबकि 10 अन्य घायल हुए। सितंबर 2024 में हिजबुल्लाह-इजराइल में जंग छिड़ी थी हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के बाद हिजबुल्लाह ने इजराइल पर मिसाइल, ड्रोन और रॉकेट हमले शुरू कर दिए थे। सितंबर में यह टकराव जंग में बदल गया, जब इजराइल ने बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए और हिजबुल्लाह के कई सीनियर नेताओं को मार गिराया। इस संघर्ष में लेबनान में 4,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 60,000 इजराइली विस्थापित हुए। युद्धविराम समझौते के तहत इजराइल को जनवरी के अंत तक लेबनान के सभी इलाकों से हटना था, लेकिन इस समय सीमा को बढ़ाकर 18 फरवरी कर दिया गया। हालांकि, इजराइल ने अभी भी लेबनान की 5 जगहों पर मौजूदगी बनाई हुई है। लेबनान ने संयुक्त राष्ट्र से इजराइल को पूरी तरह वापस बुलाने के लिए दबाव बनाने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र की अंतरिम सेना ने भी संभावित हिंसा बढ़ने को लेकर चिंता जताई है और सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। —————————– इजराइल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. इजराइल ने गाजा में टैंक उतारे, जमीनी हमले शुरू:रक्षामंत्री काट्ज बोले- बंधक नहीं लौटाए तो हमास को पूरी तरह बर्बाद कर देंगे इजराइल ने गाजा में एक बार फिर से टैंक उतारकर जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक उसने गाजा पट्टी के सेंट्रल और साउथ के हिस्सों में ग्राउंड ऑपरेशन चालू किया हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…