कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर टिप्पणी के बाद विवादों में घिर गए है। सोमवार को एक महिला के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले को लेकर उन्होंने कहा, ‘इस तरह की घटनाएं बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में होती रहती हैं।’ हालांकि उन्होंने मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही उन्होंने पुलिस को गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया। घटना 3 अप्रैल की है। पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर इसकी एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुई थी। जिसमें एक व्यक्ति गली में दो लड़कियों के पास जाकर उन्हें गलत तरीके से छूकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट इलाके की है। पीड़ित की तरफ से अब तक कोई शिकायत नहीं मामले में अब तक पीड़ित की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। बेंगलुरु पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पिछले साल अगस्त में भी ऐसी ही एक घटना कैमरे में कैद हुई थी। बेंगलुरु के कोनानाकुंटे इलाके में एक महिला को एक व्यक्ति ने छेड़ा था। आरोपी कैब ड्राइवर को घटना के दो दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। पिछले साल साझा किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2023 में बेंगलुरु में महिलाओं के खिलाफ अपराध में वृद्धि देखी गई। महिलाओं के साथ अपराध मामले में पुलिस ने करीब 3,260 मामले दर्ज किए, जिनमें 1,135 मामले छेड़छाड़ के थे। ——————- ये खबर भी पढ़ें… बच्ची को सिगरेट से दागा, इलेक्ट्रिक शॉक देकर मारा:दुर्ग में कन्याभोज के लिए गई थी, कार में मिली लाश, भीड़ ने संदेही का घर जलाया छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कन्या भोज के लिए गई 6 साल की मासूम की लाश पड़ोसी युवक की कार में मिली है। बच्ची के हाथ अकड़े हुए थे। चेहरे पर खरोंच के निशान हैं।