सप्ताह में कारोबार के दूसरे दिन बीएसई 187 अंक और निफ्टी 36 पॉइंट ऊपर बंद हुआ, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के शेयर में 20% का उछाल रहा

मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 173.07 अंक ऊपर और निफ्टी 39.2 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई 216.19 अंक तक और निफ्टी 73.95 पॉइंट तक नीचे चला गया था।

कारोबार के अंत में बीएसई 187.24अंक या 0.51% ऊपर 36,674.52 पर और निफ्टी 36.00पॉइंट या 0.33% ऊपर 10,799.65पर बंद हुआ। आज उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के शेयर में 20% की बढ़त रही। इससे पहले सोमवार को 465.86 अंक ऊपर 36,487.28 पर और निफ्टी 156.30 पॉइंट ऊपर 10,763.65 पर बंद हुआ।

बीएसई में शामिल इन बैंक के शेयरों में बढ़त

बैंक बढ़त (%)
बंधन बैंक 10.65%
इंडसइंड बैंक 6.10%
RBL बैंक 5.06%
फेडरल बैंक 4.19%
ICICI बैंक 3.84%
सिटी यूनियन बैंक 3.32 %

बीएसई पर करीब 48 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 144 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,881 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,334 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,385 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 120 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 48 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 366 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 329 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

आज के टॉप-5 शेयर

कंपनी LTP बढ़त बढ़त (%)
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड 37.00 6.15 19.94
महाराष्ट्र स्कूटर लिमिटेड 3065.55 444.45 16.96
बॉश 13477.65 1437.55 11.94
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल 204.05 21.30 11.66
बंधन बैंक लिमिटेड 394.95 38.00 10.65

टीसीएस के शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचे

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की शेयर आज ट्रेडिंग के दौरान ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। आज ट्रेडिंग के दौरान बीएसई पर इसके शेयर 2,301.85 रुपए पर पहुंच गए। आज सुबह टीसीएस के शेयर 2269.00 पर खुले थे। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 8,44,699.32 तक पहुंच गया था।

दुनियाभर के बाजार बढ़त के साथ बंद
सोमवार को दुनियाभर के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.78 फीसदी की बढ़त के साथ 459.67 अंक ऊपर 26,287.00 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 2.21 फीसदी बढ़त के साथ 226.02 अंक ऊपर 10,433.70 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.59 फीसदी बढ़त के साथ 49.71 पॉइंट ऊपर 3,179.72 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.48 फीसदी बढ़त के साथ 16.06 अंक ऊपर 3,348.94 पर बंद हुआ था। इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में भी बढ़त रही।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,20,346 हो गई है। इनमें 2,59,926 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 4,40,150 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 20,174 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11,739,169 हो चुकी है। इनमें 540,660 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 132,979 हो चुकी है।

क्लोजिंग बेल: बीएसई 187.24 अंक ऊपर 36,674.52 पर और निफ्टी 36.00पॉइंट ऊपर 10,799.65पर बंद हुआ।

02:44 PMउज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के शेयर में 20 फीसदी की बढ़त है।

01:11 PMआज निफ्टी 39.2 अंक ऊपर खुला। अभी ये 1.95 पॉइंट नीचे 10,761.70 पर कारोबार कर रहा है। इसमें 0.02% की बढ़त है।

11:06 AMबीएसई 43.98 अंक नीचे 36,443.30 पर और निफ्टी 21.00 पॉइंट नीचे 10,742.65 पर कारोबार कर रहा है।

10:31 AM बीएसई ऑटो सेक्टर में शामिल 15 में से 7 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 8 में गिरावट है। टाटा मोटर्स के शेयर में 1.51% की बढ़त है।

09:34 AM बीएसई बैंकेक्स में शामिल 7 बैंकों के शेयर में गिरावट और 3 में बढ़त है।

09:29 AM बीएसई के 23 सेक्टरमें से 16 में बढ़त और अन्य 7 में गिरावट है।

09:27 AM बीएसई के 32 इंडेक्स में से 25 में बढ़त और अन्य 7 में गिरावट है।

09:23 AM बीएसई 30 में शामिल 16 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और अन्य 14 में गिरावट है; बजाज फाइनेंस और बजाज ऑटो के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त है।

09:15 AMबीएसई 17.96 अंक ऊपर 36,505.24 पर और निफ्टी 10.80 पॉइंट ऊपर 10,774.45 पर कारोबार कर रहा है।

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त रही

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: July 7 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates