बॉलीवुड के कई सेलेब्ससुशांत सिंह राजपूतकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर देखकर इमोशनल हो गए हैं। सुष्मिता सेन भी उन्हीं में से एक हैं। सुष्मिता ने ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर सुशांत की याद में एक पोस्ट लिखी है।
सुष्मिता ने लिखा, ‘मैं पर्सनली सुशांत को नहीं जानती थी, केवल फिल्मों और कुछ इंटरव्यू में ही उन्हें देखा था। उनके अंदर ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन कमाल की इमोशनल इंटेलीजेंस थी। मुझे लगता है, मैं अब उन्हें बेहतर तरीके से जानती हूं। इसका श्रेय उनके फैन्स को जाता है। सुशांत नेअपनी सरलता, प्यार, दया और अपनी बेहद सुंदर मुस्कान से अनगिनत लोगों के दिल कोछुआ। सुशांत के सभी फैन्स से कहना चाहूंगी कि वह धन्य हैं कि उन्हें आपका बेतहाशा प्यार मिला, न केवल एक बेहतरीन एक्टर के तौर पर, बल्कि एक बेहतरीन इंसान के तौर पर भी।’
सुष्मिता ने आगे लिखा,’काश सुशांत कोपर्सनली जानने का और उनके साथ काम करने का मौका मिला होता। काश हम यूनिवर्स के रहस्य साथ में जान पाते और शायद मैं ये भी जान पाती कि हम दोनों को नंबर 47 से इतना लगाव क्यों रहा। मुझे दिल बेचारा का ट्रेलर बेहद पसंद आया। सुशांत के परिवार, दोस्तों और उनके चाहने वालों को मेरा प्यार।’
ट्रेलर में छा गए सुशांत: करीब ढाई मिनट के फिल्म के ट्रेलर में सुशांत छाए हुए हैं। ट्रेलर में उनके कई बेहतरीन डायलॉग्स हैं, जिसके जरिए वे फिल्म में कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस संजना सांघी को हंसाने और उनका दुख कम करने की कोशिश करते हैं। ये फिल्म 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
ट्रेलर ने तोड़े रिकॉर्ड: दिल बेचारा का ट्रेलर सोमवार शाम 4 बजे यूट्यूब पर अपलोड हुआ था और शुरुआती 21 घंटों में उसे 5.5 मिलियन लाइक्स मिल गए। इससे पहले साल 2018 में रिलीज हुए एवेंजर्सः एंडगेम के ट्रेलर को अबतक 3.2 मिलियन लाइक्स मिल सके हैं, वहीं साल 2017 में आए एवेंजर्सः इंफिनिटी वॉर के ट्रेलर को अबतक 3.6 मिलियन लाइक्स मिले हैं। इस दौरान सुशांत की फिल्म के ट्रेलर को 25 मिलियन यानी करीब ढाई करोड़ से ज्यादा बार देखा भी जा चुका है।