शाहबाद डेयरी थाना पुलिस ने युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरमान और करण सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक और हथियार बरामद कर लिए हैं।
डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि शाहबाद डेयरी पुलिस को बीते गुरुवार शाम 4.56 बजे प्रहलादपुर इलाके में एक युवक का खून से लथपथ हालत में शव पड़ा मिला था। जिसके गले पर धारदार हथियार के निशान थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। उसके पास से कुछ दस्तावेज बरामद हुए। जिसकी सहायता से उसके परिवार वालों को वारदात की जानकारी दी गई। उसके पिता ने आकर उसकी पहचान धर्मेंद्र उर्फ राज के रूप में की, जो परिवार के साथ जेजे कॉलोनी शाहबाद डेयरी इलाके में रहता था। पुलिस की जांच टीम को पता चला कि धर्मेंद्र अपने ही एक दोस्त अरमान की बहन से प्यार करता था। अरमान को दोनों के संबंध पसंद नहीं थे।