संसद मार्ग इलाके में तेज रफ्तार क्लस्टर बस अनियंत्रित होकर नीति आयोग की बिल्डिंग परिसर में जा घुसी। बीती रात हुई इस घटना में कोई जख्मी तो नहीं हुआ लेकिन लोहे ही ग्रिल और दीवार जरूर टूट गई। हादसे के समय बस में कोई यात्री सवार हीं था। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद लापरवाही से बस चलाने वाले ड्राइवर को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने बताया यह हादसा गुरुवार रात करीब सवा ग्यारह बजे का है। उस वक्त ऑरेंज कलर की क्लस्टर बस संसद मार्ग से रफी मार्ग की ओर जा रही थी, बस की रफ्तार तेज होने की वजह से ड्राइवर उसे कंट्रोल में नहीं रख सका और घुमावदार सड़क से सटे डिवाइडर को तोड़ते हुई नीति आयोग परिसर की लोहे की ग्रिल तोड़ अंदर जा घुसी। उस वक्त बस में ड्राइवर और मार्शल ही मौजूद थे। दोनों सुरक्षित हैं। नीति आयोग की सुरक्षा में तैनात जवानों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही से बस चलाने वाले ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है।