यूएई में कोरोना के बीच 53 दिन चलेगा टूर्नामेंट, सभी 8 टीमों के बीच तीन स्टेडियम में 60 मैच होंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पूरा शेड्यूल रविवार को जारी किया जाएगा। यह जानकारी आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने न्यूज एजेंसी को दी है। इस बार कोरोना के कारण टूर्नामेंट यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा।

आईपीएल बायो-सिक्योर माहौल में खेला जाएगा। 53 दिन में सभी 8 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। इसके अलावा एक एलिमिनेटर, दो क्वालिफाइयर और फाइनल समेत आईपीएल में कुल 60 मैच होंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हो सकता है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई के महेंद्र सिंह धोनी हैं। -फाइल फोटो