इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पूरा शेड्यूल रविवार को जारी किया जाएगा। यह जानकारी आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने न्यूज एजेंसी को दी है। इस बार कोरोना के कारण टूर्नामेंट यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा।
आईपीएल बायो-सिक्योर माहौल में खेला जाएगा। 53 दिन में सभी 8 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। इसके अलावा एक एलिमिनेटर, दो क्वालिफाइयर और फाइनल समेत आईपीएल में कुल 60 मैच होंगे।