हरियाणा में अनलॉक-2 का 7वां दिन है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। गुड़गांव में कोरोनाकी चेन तोड़ने के लिए अब 8 दिनमें 11 हजार लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट होगा। विभाग ने 14 जुलाई तक 20 हजार लोगों की जांच का लक्ष्य लिया गया है। अब तक 9 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं।
रैपिड एंटीजन टेस्टिंग शुरू होने से सैंपलिंग में तेजी आई है। स्वास्थ्य विभाग ने अब आशा वर्करों को घर-घर जाकर लोगों को जांच कराने के लिए जागरुक करने की जिम्मेदारी सौंपी है। टेस्ट की रिपोर्ट 15 मिनट में आ जाती है। हरियाणा के गुड़गांव में बढ़ते मरीजों के कारण सबसे पहले रैपिड एंटीजन टेस्टिंग शुरू की गई थी। इसके बाद फरीदाबाद में इसे शुरू किया गया था। सिविल सर्जन का कहना है कि 14 जुलाई तक 20 हजार टेस्ट करना का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 9 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं, लोगों को ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करवाने के लिए जागरुक किया जा रहा है।
फरीदाबाद:कंटेनमेंट जोन में हर रोजसैनिटाइजेशन का कामहोगा
फरीदाबाद में लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से नगर निगम आयुक्त यश गर्ग ने दिशा-निर्देश दिए हैं कि जहां ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं, उन कंटेनमेंट जोन में हर रोज सैनिटाइजेशन किया जाएगा। यहां के कुछ इलाकेऐसे हैं, जहां लगातार मरीज आ रहे हैं। इसके चलते यह फैसला लिया गया है।
अब तक 276 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 276मरीजों की मौत हुई है, इनमें 204 पुरुष और 72 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांवमें 101, फरीदाबाद में 95, सोनीपत में 20, रोहतक में 12, करनाल में 8, पानीपत व हिसार में 7, रेवाड़ी में 5, अंबाला, झज्जर व जींद में 4-4, पलवल, भिवानी में 3 तथा नूंह, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में ये है कोरोना की स्थिति
- प्रदेश में अमेरिका से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 17,504 पर पहुंच गया। इनमें गुड़गांव में 6058, फरीदाबाद में 4648, सोनीपत में 1548, रोहतक में 760, अम्बाला में 375, पलवल में 364, भिवानी में 498, करनाल में 421, हिसार में 282, महेंद्रगढ़ में 297, झज्जर में 349, रेवाड़ी में 386, नूंह में 254, पानीपत में 246, कुरुक्षेत्र में 156, फतेहाबाद में 129, पंचकूला में 123, जींद में 119, सिरसा में 138, यमुनानगर में 112, कैथल में 119, चरखी दादरी में 87 पॉजिटिव मिले।
- 14 इटली के नागरिकों समेत कोरोना को मात देने वालों का प्रदेश में आंकड़ा 13,335 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 5011, फरीदाबाद में 3714, सोनीपत में 1025, रोहतक में 533, अम्बाला में 315, पलवल में 263, भिवानी में 377, करनाल में 249, हिसार में 192, महेंद्रगढ़ में 200, झज्जर में 244, रेवाड़ी में 141, नूंह में 186, पानीपत में 147, कुरुक्षेत्र में 114, फतेहाबाद में 102, पंचकूला में 104, जींद में 91, सिरसा में 97, यमुनानगर में 95, कैथल में 55, चरखी दादरी में 45 ठीक हो चुके हैं।