आम आदमी पार्टी (आप) लगातार नगर निगम की सत्ता में काबिज भाजपा पर हमलावर है। शनिवार को आप और भाजपा नेता में ट्विटर पर तू तू मैं मैं होने लगे। इसकी शुरुआत भाजपा के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना के ट्वीट से हुई। इसमें खुराना ने आप के नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक के ट्वीट को रि-ट्वीट कर लिखा कि एक तरफ अरविंद केजरीवाल रोज 40 लाख रुपए रोज अपने आप को चमकाने में खर्च कर रहे है।
दूसरी तरफ तुम्हारी सरकार एमसीडी को पैसा देने में तरसा रही है। पाई पाई के लिए मोहताज कर रहा है आम आदमी पार्टी की सरकार ने। खुराना ने दुर्गेश से पाठक को लिखा कि सिर्फ आरोप नहीं, सबूत दीजिए। बता दें पाठक ने अपने ट्वीट में लिखा था कि एमसीडी में भाजपा के भ्रष्टाचार का आलम यह है कि कर्मचारी ही नहीं अधिकारियों की सैलरी के भी पैसे खाने लगे है।
इसके जवाब में दुर्गेश पाठक ने लिखा कि हरीश खुराना जी, भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली की जनता ने 14 सालों से एमसीडी की जिम्मेदारी सौंपी है। शर्म करो.. जिम्मेदारी लो, दिल्ली की जनता की सेवा करोे। तू तू मैं मैं कहां पड़े हुए हो।
बता दें इससे पहले हरीश खुराना ने एक ट्वीट अन्य ट्वीट में दिल्ली सरकार के रेवेन्यू कलेक्शन में 57 प्रतिशत की कमी होने से दिल्ली सरकार के सामने कर्मचारियों को वेतन देने का संकट को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को टैग करते हुए लिखा कि मनीष सिसोदिया जी आपके पास सैलरी देने को पैसा नहीं है, लेकिन अरविंद केजरीवाल को चमकाने के लिए विज्ञापन पर 48 करोड़ रुपए 120 दिन में, के लिए पैसे है।
खुराना ने आगे लिखा कि मेरी आरटीआई में खुलासा हुआ है कि पिछले 16 महीने में 250 करोड़ रुपए विज्ञापन पर केजरीवाल ने खर्च किए हैं। यानी रोज तकरीबन 46 लाख रुपए। इसके साथ ही खुराना आरटीआई से मिले जवाब की कॉपी भी अटैच की है।