दिल्ली में जांच बढ़ने से केसों में हो रहा इजाफा, केजरीवाल का दावा-स्थिति नियंत्रण में, घबराने की जरूरत नहीं

राजधानी में बढ़ते कोरोना के मामलो को लेकर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की जांच बढ़ने से केस में वृद्धि हो रही है। शनिवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए केजरीवाल बोले दिल्ली में जांच की संख्या 20 हजार से बढ़ा कर 40 हजार करने की वजह से कोरोना के केस में वृद्धि देखी जा रही है। दिल्ली में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और हमें घबराने की जरूरत नहीं है। जिस दिन मौत बढ़ेगी, उस दिन मुझे ज्यादा चिंता होगी। केजरीवाल ने कहा कि हमें यह जानना जरूरी है कि आखिर दिल्ली के अंदर केस की संख्या क्यों बढ़ रही है? उसका सबसे बड़ा कारण है कि हमने जांच बहुत ज्यादा बढ़ा दी है।

अभी सप्ताह भर पहले तक हम 18 हजार, 17 हजार या 20 हजार के करीब प्रतिदिन जांच कर रहे थे। इसे हमने 40 हजार प्रतिदिन कर दिया है। इसे एक तरह से हम कोरोना के खिलाफ हमले के रूप में देख सकते हैं। हमने दोगुना जांच कर दिया है। मुझे आकंड़ों की चिंता नहीं है, मुझे आपकी सेहत की चिंता है।

आज यदि मैं 40 हजार से वापस 20 हजार जांच कर दूं, तो यह 2900 की जगह 1500 या 1600 आ जाएंगे। फिर हम कहेंगे कि दिल्ली का बड़ा अच्छा आंकड़ा है। ठीक होने की दर दिल्ली में 87 प्रतिशत तक पहुंच गई है। यदि 100 लोग बीमार हो रहे हैं, 87 ठीक भी हो रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 77 प्रतिशत है।

अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी सरकार की जिम्मेदारी

केजरीवाल ने कहा कि अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरा फर्ज है। हम ज्यादा लोगों की जांच कर चिंतित कर संक्रमित को अलग करेंगे। उनको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करांएगे। उनको आईसोलेट करने से संक्रमण के फैलने का खतरा नहीं रहेगा। केजरीवाल ने कहा कि केस थोड़े बढ़े है। इस पर विशेषज्ञों से बात की। कुछ कहना है कि दूसरी लहर है कुछ का कहना है कि यह दूसरी लहर नहीं है। लेकिन हम टेक्निकल बातों को एक तरफ कर दें तो डाटा, परिस्थितियों और तैयारियों का जायजा के अनुसार बता दूं चिंता की कोई बात नहीं है।

जांच के लिए बाजारों, बस स्टैंड में लगा रहे कैंप

केजरीवाल ने कहा कि हम जांच के लिए बाजारों, बस स्टैंड, मोहल्ला क्लीनिक और साप्ताहिक बाजारों में कैंप लगा रहे हैं। अब हमने बिना किसी के कहे, जांच दोगुना कर दी है। इसका भी कुछ लोगों ने बहुत विरोध किया, लेकिन यह अच्छी चीज है। हम जांच दोगुना करके एक तरह से कोरोना के ऊपर वार कर रहे हैं, हमने सब को मना लिया है, जिन जिन लोगों का विरोध था, हमने सबसे बात की है और सभी को समझाया। अब सभी लोग एक साथ आ गए हैं।

लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं

केजरीवाल ने कि कुछ लोग लापरवाही होते जा रहे है। घर से निकलने पर मास्क नहीं पहनते। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते। यह ठीक नहीं है। हमें अर्थव्यवस्था भी चलानी है, घर भी चलाना है। बच्चों को भी पालना है, कमाई भी करनी है, लेकिन लापरवाही नहीं करनी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो