टेक्सॉस में ट्रम्प की बोट रैली के दौरान चार नावें डूबीं, सभी लोगों को बचाया गया- देखें फोटोज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के इलेक्शन कैंपेन के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। टेक्सॉस की लेक ट्रैविस में बोट परेड निकाली जा रही थी। इस दौरान करीब चार नाव झील में डूब गईं। हालांकि, फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सभी लोग बचा लिए गए।

ट्रैविस काउंटी की प्रवक्ता क्रिस्टेन डार्क ने बताया कि हादसा दोपहर 12 बजे करीब हुआ।
माना जा रहा है कि बोट बहुत ज्यादा थीं। जब वे एक साथ चलीं तो लहरें पैदा हुईं, जिससे हादसा हुआ। नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक लेक के पास हवा 10 मील प्रति घंटा ( 16 किमी/घंटा) की रफ्तार से चल रही थी।
रेस्क्यू टीम ने बताया कि पानी में बहुत तेज लहरें उठ रहीं थीं। इससे बचाव कार्य में परेशानी हुई। शुरुआत में पता भी नहीं था कि कितने लोग डूबे हैं।
ट्रम्प के इस इवेंट को मैनेज करने वाले स्टीव सैलिनास ने कहा कि बोट परेड में सभी आकार (8 फीट से 60 फीट तक) की बोट मौजूद थीं।
स्टीव ने कहा कि पहले पानी शांत था, लेकिन जैसे ही उसमें बोट उतारी गईं। अचानक लहरें उठने लगीं, जिससे हादसा हो गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

टेक्सास के लेक ट्रैविस में की तेज लहरों में फंसी ट्रम्प समर्थकों की नावें।