देश में तेजी से फैल रहे कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है। पहली चिंता 24 घंटे में 92,406 मरीज मिले। यह किसी भी एक दिन का देश ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पांच दिन में चौथा मौका है, जब कोरोना ने नए संक्रमितों का रिकॉर्ड बनाया है। अब संक्रमितों की संख्या 41,93,237 हो चुकी है। 990 और मौतों के साथ कुल मृतक 71,586 हो गए। इसी के साथ मृत्युदर 1.7% हो गई। चिंता की दूसरी बात रिकवरी में कमी आना है।
रविवार को 59,424 लोग ही ठीक हुए, जबकि शनिवार को ठीक होने वाले लोग 71 हजार से ज्यादा थे। इसी कारण रिकवरी रेट करीब डेढ़ फीसदी गिरकर 75.85% पर आ गया। सबसे खराब हालात महाराष्ट्र में हैं, जहां 23,350 हजार नए मरीजों के साथ संक्रमित 9 लाख पार हो गए। अब वहां 9,07,212 मरीज हैं। यानी अमेरिका, ब्राजील और रूस को छोड़कर बाकी किसी भी देश में महाराष्ट्र से कम मरीज हैं।
62 दिन बाद… दिल्ली में कोरोना के 3000 पार नए मरीज, अबतक 4567 मौत
दिल्ली में कोरोना के नए मामले के साथ ही मौतों का आकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगा है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर डराने लगे हैं। रोज पिछले दिन से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में 2973 केस की पुष्टि हुई थी। रविवार को यह आंकड़ा 3000 को पार कर गया है। 62 दिन बाद दिल्ली में 3000 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले 06 जुलाई को 3064 नए मामले आए थे।
दिल्ली में अभी तक 23 जून को एक दिन में सर्वाधिक 3947 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। रविवार शाम को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में नए संक्रमण के 3256 मामले आए हैं। इसके साथ ही राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या अब 1 लाख 91 हजार 449 तक पहुंच गई है।
आज कोरोना को मात देने वालों की संख्या 2188 है। इस तरह अब तक इलाज के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 1 लाख 65 हजार 973 हो गई है। दिल्ली में अभी 1076 एक्टिव कंटेनमेंंट जोन है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 36,046 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है। इनमें से 9217 लोगों की आरटीपीसीआर और 26,829 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट से जांच की गई। अब तक दिल्ली में 17 लाख 80 हजार 512 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की जा चुकी है।
पहली बार… बेंगलुरू में जुलाई में स्वस्थ हो चुकी 27 वर्षिय फिर संक्रमित
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना के दोबारा संक्रमण का डराने वाला सामने आया है। यहां से स्वस्थ हो चुकी एक महिला को फिर से कोरोना हो गया है। बेंगलुरू में कोरोना री-इन्फेक्शन का यह पहला मामला है। बेंगलुरु के फोर्टिस हॉस्पिटल ने बताया, जुलाई में 27 साल की महिला को कोरोना हुआ था।
इलाज के बाद निगेटिव होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। हालांकि एक महीने के बाद उनमें कोरोना के लक्षण मिले और टेस्ट में फिर से संक्रमित हाेने की पुष्टि हुई।’ हॉस्पिटल के डॉक्टर के अनुसार कोरोना संक्रमण होने के 2 से 3 सप्ताह के बाद कोरोना एंटीबॉडी पॉजिटिव पाई जाती है। हालांकि इस मरीज में प्रतिरोधकता निगेटिव पाई गई, जिसका मतलब है कि संक्रमण के बाद उनमें इम्युनिटी विकसित नहीं हुई।
एक और संभावना एक महीने के अंदर प्रतिरोधकता का खत्म हो जाना है, जिससे वायरस फिर से शरीर में घुस गया। हांगकांग, नीदरलैंड, बेल्जियम में कोरोना के दोबारा संक्रमण के मामले मिले हैं। दूसरी तरफ, एचसीजी सेंटर ऑफ एकेडमिक रिसर्च के एसोसिएट डीन डॉ विशाल राव ने कहा कि चीन में हुए अध्ययनों में पाया गया है कि वहां दोबारा संक्रमण की दर 17 फीसदी तक थी। राव ने कहा कि हाल ही में एक मरीज को थायराइड कैंसर हो गया था। संक्रमण के बाद उसमें सूजन देखी गई और फिर पीसीआर टेस्ट निगेटिव पाया गया। जब हमने उसके ऑपरेशन की तैयारी की तो वह संक्रमित निकला।