परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की सलाह; जब तक जरूरी न हो मेट्रो में न करें सफर, सभी प्रोटोकॉल का पालन करें

करीब साढे पांच महीने बाद आज यानि सोमवार से दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो फिर से पटरी पर दौड़ेगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। गहलोत ने कहा कि मैं यात्रियों से यात्रा करते समय सभी प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करता हूं। लेकिन मैं लोगों को सलाह भी दूंगा कि जब तक बहुत जरूरी न हो मेट्रो में सफर न करें।

सोमवार से मेट्रो का संचालन शुरू किया जा रहा है। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए तीन अलग-अलग चरणों में विभिन्न लाइनों पर मेट्रो सेवा का संचालन शुरू किया जाएगा। दिल्ली में सबसे पहले यलो लाइन (हुड्डा सिटी सेंटर से समयपुर बादली) और गुड़गांव को रैपिड मेट्रो ही चलाई जाएगी। पहले चरण में सुबह 7 से 11 और शाम 4 से 8 के बीच मेट्रो चलाई जाएगी। 7 सितंबर को येलो लाइन पर सेवा शुरू करने के बाद 2 दिन तक मॉनिटरिंग की जाएगी और स्थितियों की समीक्षा की जाएगी।

इसके बाद 9 सितंबर को ब्लू लाइन (नोएडा-गाजियाबाद-द्वारका) और पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) मेट्रो चलाई जाएगी। इसके बाद तीसरे चरण में 10 सितंबर को रेड लाइन (दिलशाद गार्डन-रिठाला) ग्रीन लाइन (इंद्रलोक-मुंडका) और वॉयलट लाइन (कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह) शुरू की जाएगी।

इसके साथ मैजेंटा लाइन (बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट) और ग्रे लाइन (द्वारका से नजफगढ़) पर भी संचालन शुरू किया जाएगा। वहीं 12 सितंबर से एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो भी चलाने की योजना है। शुरू में 5 से 7 मिनट के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी। कंटेंनमेंट जोन में स्थिति मेट्रो स्टेशन नहीं खोले जाएंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कैलाश गहलोत राजीव चौक पर मेट्रो का निरीक्षण करते हुए।