उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश और आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। दोनों ने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है। महापौर जय प्रकाश ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर बताया था कि शाम से मैं अस्वस्थ महसूस कर रहा था, जिस कारण मैंने खुद को घर में आईसोलेट किया है।
कोरोना की जांच करवाई है, आशा करता हूं कि रिपोर्ट नेगेटिव आए एवं जल्द स्वस्थ हो कर जनसेवा कार्य पर वापस लोटूं। वहीं नेता सदन योगेश वर्मा ने बताया कि महापौर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह अपने घर पर ही हैं। उनका कहना है कि महापौर के परिवार के अन्य सदस्य की भी जल्द जांच होंगी।
आप सांसद रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव
आप से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके बाद उन्होंने खुद को क्वारेंटाइन कर आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल दिया है। इसकी रिपोर्ट सोमवार को आने की संभावना है। जानकारी के अनुसार गुप्ता को कोरोना के लक्षण आ रहे थे। इसके बाद उन्होंने रविवार दोपहर में अपना, उनकी पत्नी और पीए अब्दुल रहीम का रैपिड टेस्ट कराया। इसमें सांसद गुप्ता और उनके पीए अब्दुल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद सांसद और पीए का आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपल दिया है और दोनों ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है।
कोरोना के साथ डेंगू की चपेट में आ रहे हैं मरीज
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अब डेंगू का वायरस भी मरीजों को चपेट में लेने लगा है। कोरोना व डेंगू का वायरस एक साथ अभी तक ऐसे 2 मरीज सामने आ चुके है। एक मरीज को निजी अस्पताल में इलाज के बाद छुटटी दे दी गई है, जबकि दूसरा एम्स में भर्ती है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि किसी एक मरीज में एक साथ 2 वायरल बीमारी का संक्रमण पाया जाता है तो स्थिति अधिक गंभीर हो सकती है।
एम्स के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. आशुतोष विश्वास के मुताबिक डेंगू और कोरोना दोनों वायरल बीमारियां हैं। दोनों का एक साथ संक्रमण मरीज के लिए कठिन स्वास्थ्य चुनौतियां खड़ी कर सकते हैं। इस समय ज्यादातर अस्पतालों में कोरोना के मरीज भर्ती हैं। ऐसे में डेंगू के मामले बढते हैं तो मरीजों के इलाज में परेशानी हो सकती है।
दिल्ली नगर निगमों के मुताबिक दिल्ली में हुई बारिश के बाद डेंगू और मलेरिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 7 दिनों के दौरान 28 नए मामले सामने आए हैं।
सीएम ने मास्क पहनने की जनता को खिलाई कसम
राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता को रिकॉर्डेड कॉल करके मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की कसम खिला रहे है। रविवार को कुछ लोगों को ऐसे कॉल आए। इसमें केजरीवाल कह रहे है कि हम दो करोड़ दिल्लीवालों ने बड़ी मुश्किल से कोरोना को कंट्रोल किया है।
अब किसी भी हालत में बढ़ने नहीं देना है। लेकिन कुछ दिनों से देख रहा हूं कि अपने दिल्ली के कुछ लोग लापरवाह होते जा रहे हैं। घर से निकल रहे हैं, तो मास्क नहीं पहनते हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, यह बिल्कुल सही नहीं है। मैं आपके परिवार का हिस्सा हूं। आपका बड़ा भाई हूं। इसलिए आपसे कुछ मांग रहा हूं। केजरीवाल ने कहा कि कसम खाओ की जब भी घर से बाहर निकलो मास्क पहन कर निकलेंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।