क्राइम ब्रांच ने आईओसीएल की पाइप लाइन से एविएशन ऑयल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के दौरान इस्तेमाल होने वाला टैंकर, ग्यारह सौ लीटर एविएशन ऑयल, पाइप लाइन में होल करने वाले उपकरण, सेंट्रो कार, जनरेटर और साठ हजार रुपए बरामद किए हैं। आरोपी अभी तक लाखों लीटर ऑयल चुरा चुके थे।
वे इस ऑयल को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में केरोसीन ऑयल के नाम पर बेच देते थे। आरोपियों की पहचान संजय धवन, मुकेश कुमार, समय पाल, अवलेश, हिमांशु व संजय के तौर पर हुई। इनमें एक चोरी का ऑयल खरीदने वाला भी शामिल है। डीसीपी क्राइम ब्रांच भीष्म सिंह ने बताया शिकायत मिली थी आईओसीएल की सप्लाई करने वाली पाइप लाइन से एविएशन ऑयल चोरी किया जा रहा है। एसटीएफ एसीपी पंकज सिंह की देखरेख में पुलिस टीम ने इस गैंग के बारे में जानकारी जुटानी शुरु की।
जानकारी मिली इस गैंग में शामिल पांच लोग चोरी का एविएशन ऑयल बेचने के लिए निहाल आएगें। बकायदा, टैंकर और सेंट्रो कार के बारे में भी जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने मुंडका निहाल विहार रोड पर ट्रैप लगाया। मुंडका से निहाल विहार की ओर एक टैंकर और सेंट्रो कार जाती दिखी। दोनों वाहन निलौठी निहाल विहार स्थित एक गोदाम में घुस गए। इसके बाद पुलिस ने गोदाम पर दबिश डाल सभी छह लोगों को दबोच लिया। आरोपी पश्चिम विहार, मुंडका, कंझावला, मैनपुरी और इटावा के रहने वाले हैं।
पहले भी कई बार कर चुके हैं वारदात
आरोपी समय सिंह और मुकेश कुमार को आईओसीएल के सप्लाई होने वाले पाइपलाइन की पूरी जानकारी थी। वे डेढ़ साल से तेल चोरी कर रहे थे। खासकर, चोरी की वारदात को अंजाम रात में देते थे। अवलेश और हिमांशु पाइप लाइन में हॉल कर देते थे, जबकि गैंग के दो सदस्य उनकी तरफ आने वाले लोगों या फिर वाहन पर नजर रखते थे।
पाइप लाइन में होल करने के बाद वे उसमें वाल्व फिट कर देते और वहीं पास खड़े टैंकर में पाइप के जरिए तेल भर लेते थे। इसके बाद होल किए गए सुराग को मिट्टी भरकर फरार हो जाते थे। इस गैंग ने चार सितम्बर को सोनीपत हरियाणा में एविएशन ऑयल चोरी किया था।
पाइप लाइन में धीमा प्रेशर होने की वजह से वे केवल टैंकर में ग्यारह सौ लीटर ही तेल चुरा सके थे। इस ऑयल को वे बेचने के लिए संजय धवन के पास आए थे, तभी पुलिस ने दबिश डाल सभी को अरेस्ट कर लिया। आरोपियों ने खुलासा किया वे दर्जन से ज्यादा बार ऑयल चोरी कर चुके हैं। साल 2012 में आरोपी समय पाल जयपुर राजस्थान में ऑयल चोरी के केस में बुक हो चुका था।