चीनी वैक्सीन की पहली झलक सोमवार को बीजिंग ट्रेड फेयर में दिखाई दी। इस दौरान दो वैक्सीन पेश की गईं। पहली वैक्सीन ‘कोरोनावेक’ है जिसे चीनी कम्पनी सिनोवेक बायोटेक ने तैयार किया है। ट्रेड फेयर में इसे इंजेक्शन के रूप में पेश किया गया है। कम्पनी के प्रवक्ता का कहना है कि वैक्सीन तैयार करने के लिए फैक्ट्री तैयार की जा चुकी है। इसकी मदद से एक साल में वैक्सीन के 30 करोड़ डोज तैयार किए जा सकेंगे।
90 फीसदी कर्मचारियों को दी गई वैक्सीन
सिनोवेक बायोटेक के चीफ एग्जीक्यूटिव यिन का कहना है, कम्पनी के 90 फीसदी कर्मचारी और उनकी फैमिली को हमारी वैक्सीन दी जा चुकी है। इसे इमरजेंसी प्रोग्राम के तहत उन्हें दिया गया है। जिसकी शुरुआत जुलाई में हुई थी, हालांकि ट्रायल अभी भी जारी हैं।
दूसरी वैक्सीन सिनोफार्म ने पेश की
सिनोवेक बायोटेक के अलावा दूसरी चीनी फार्मा कम्पनी सिनोफार्म ने भी अपनी वैक्सीन को पेश किया।सिनोफार्मा के चेयरमैन के मुताबिक, वैक्सीन के दो डोज की कीमत 10 हजार रुपए से भी कम होगी।
चीन की दोनों ही वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के तीसरे चरण में हैं। चीनी मीडिया के मुताबिक, ये इस साल के अंत तक बाजार में आ सकती हैं।

खबर को अपडेट किया जा रहा है…