एक्टर विष्णु विशाल ने स्टार शटलर ज्वाला गुट्टा के साथ उनके बर्थडे पर सगाई की, आधी रात को अंगूठी का जुगाड़ करने के लिए दोस्त को शुक्रिया कहा

तमिल फिल्मों के एक्टर और प्रोड्यूसर विष्णु विशाल ने सोमवार को भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा को उनके जन्मदिन पर बेहद खास तोहफा देते हुए उनके साथ सगाई कर ली। जिसकी जानकारी इन दोनों स्टार्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी।

इस बारे में बताते हुए विष्णु ने लिखा, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं ज्वाला गुट्टा। जीवन की नई शुरुआत… चलो सकारात्मक रहें और आर्यन, हमारे परिवारों, दोस्तों और आसपास के लोगों के बेहतर भविष्य की दिशा में काम करें। दोस्तों आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है… #newbeginnings’

इसके आगे विष्णु ने लिखा, ‘बसंत जैन आधी रात को अंगूठी का इंतजाम करने के लिए आपका धन्यवाद #एंगेजमेंट रिंग का जुगाड़’

गुट्टा ने लिखा- ये कितना खूबसूरत सरप्राइज था

ज्वाला गुट्टा ने मंगेतर के साथ अपने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘और ये कल रात को हो ही गया और ये कितना सुंदर सरप्राइज था। आज जब मैं अपने जीवन के बारे में सोचती हूं, क्या यात्रा रही है ये और आज मुझे अहसास हुआ कि आगे देखने के लिए बहुत कुछ है। हमारे परिवार, आर्यन, दोस्तों और काम के बारे में। मुझे यकीन है ये एक और शानदार यात्रा साबित होने वाली है।’

##

साउथ के सुपरस्टार हैं विष्णु विशाल

विष्णु विशाल तमिल फिल्मों के जाने माने एक्टर और प्रोड्यूसर हैं साथ ही खेल से भी उनका नाता रहा है। फिल्मों में आने से पहले विशाल क्रिकेटर रहे हैं। इसके बाद साल 2009 में उन्होंने फिल्मों में करियर शुरू किया। वे ज्वाला गुट्टा से 10 महीने 10 दिन छोटे हैं।

पहली शादी से है विष्णु का एक बेटा

विष्णु विशाल ने इससे पहले दिसंबर 2010 में रजनी नटराजन से शादी की थी, जिनसे जनवरी 2017 में उनके बेटे आर्यन का जन्म हुआ। लेकिन नवंबर 2018 में अज्ञात कारणों से दोनों का तलाक हो गया। कपल ने अपने ट्वीट्स में आर्यन का ही जिक्र किया है।

गुट्टा भी हैं तलाकशुदा

ज्वाला गुट्टा का जन्म 7 सितंबर 1983 को महाराष्ट्र के वर्धा शहर में हुआ था और वे तेलंगाना के हैदराबाद में पली बढ़ीं। उनके पिता तेलुगू मूल और मां चीनी मूल की हैं। गुट्टा की पहली शादी बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद के साथ जुलाई 2005 में हुई थी, लेकिन जून 2011 इन दोनों का भी तलाक हो गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

विष्णु विशाल का पहली शादी से तीन साल का एक बेटा भी है।