सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल की पहचान टेनिस के बिग थ्री के तौर पर होती है। लेकिन 16 साल में पहली बार ऐसा हुआ, जब यह बिग थ्री किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचे। इससे पहले, 2004 के फ्रेंच ओपन में यह तीनों क्वार्टर फाइनल नहीं खेले थे। तब फेडरर को तीसरे दौर के मुकाबले में गुस्तावो कुएर्टन ने हराया था।
अब यूएस ओपन में ऐसा हुआ। नडाल कोरोना के कारण और फेडरर चोट की वजह से इस साल टूर्नामेंट नहीं खेले। इनकी गैरमौजूदगी में जोकोविच 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन अनजाने में एक लाइन जज को गेंद मारने के बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। ऐसे में यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या टेनिस में बिग थ्री का दौर खत्म हो चुका है या यह सिर्फ इन खिलाड़ियों का बुरा फेज है।
बिग थ्री ने कुल 56 ग्रैंड स्लैम जीते
रिकॉर्ड्स, तो टेनिस की दुनिया में बिग थ्री की बादशाहत ही बता रहे हैं। पिछले 17 साल में फेडरर, जोकोविच और नडाल ने कुल 56 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। 2016 में आखिरी बार ऐसा हुआ था, जब इन तीन बड़े खिलाड़ियों के अलावा अन्य किसी प्लेयर ने ग्रैंड स्लैम जीता था। तब स्टैन वावरिंका यूएस ओपन चैम्पियन बने थे। पिछले 13 ग्रैंड स्लैम खिताब इन्हीं तीनों खिलाड़ियों के नाम रहे हैं।
यूएस ओपन में 16 साल में 12 खिताब बिग थ्री ने जीते
यूएस ओपन में 2004 से 2019 के बीच 16 सालों में ब्रिग थ्री जोकोविच, फेडरर और नडाल ने 12 खिताब जीते। बाकी चार मौकों पर 2009, 2012, 2014 और 2016 में अन्य खिलाड़ी चैम्पियन बने। 2004 से 2008 तक फेडरर ने लगातार पांच साल तक खिताब अपने नाम किया। वहीं, नडाल ने 4 बार यूएस ओपन जीता। उन्होंने 2010, 2013, 2017, 2019 में यह टूर्नामेंट जीता। जोकोविच ने 2011, 2015 और 2018 में यूएस ओपन पर कब्जा जमाया।
फेडरर ने सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं
फेडरर ने बिग थ्री में सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। उन्होंने 8 विंबलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन और एक बार फ्रेंच ओपन जीता है। नडाल 19 ग्रैंड स्लैम जीत के साथ दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2001 से प्रोफेशनल टेनिस खेलना शुरू किया। इस दौरान नडाल ने 2 विंबलडन, 1 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 4 यूएस ओपन और 12 बार फ्रेंच ओपन जीता।
वहीं, जोकोविच के नाम 17 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। 2003 में प्रोफेशनल टेनिस खेलना शुरू करने वाले सर्बिया के इस खिलाड़ी ने 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विंबलडन, 1 फ्रेंच ओपन और 3 बार यूएस ओपन जीता है।