सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें NDPS (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज) एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। रिया की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे यूजर्स खुश हो गए और इस खबर को सेलिब्रेट करने लगे।
रिया से एनसीबी की पूछताछ का मंगलवार को तीसरा दिन था। इससे पहले सोमवार को एक्ट्रेस से 8 घंटे सवाल-जवाब हुए थे। एनसीबी ने रिया को शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ की थी। हालांकि रिया ने खुद ड्रग्स लेने की बात तो कबूल नहीं की। उनका कहना था कि उसने जो भी किया सुशांत के लिए किया।
## ## ## ## ## ## ##