माइनिंग के निपटाने को एएसआई ने मांगे 20 हजार, विजिलेंस ने थाने के बाहर से धरा

गुड़गांव जिले के तावडू सदर थाने में तैनात एएसआई सुरेंद्र को मंगलवार सुबह विजिलेंस ने 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि उसने माइनिंग संबंधी दर्ज केस को निपटाने के लिए यह रकम मांगी थी। विजिलेंस ने आरोपी एएसआई सुरेंद्र के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कोरोना टेस्ट कराया। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार टपुकड़ा निवासी शिकायतकर्ता मुबीन के एक डंपर पर माइनिंग मामले में मुकद्दमा दर्ज हुआ। इस मुकद्दमे को निपटाने के लिए एएसआई ने 20 हजार रिश्वत की डिमांड की। शिकायतकर्ता मुबीन का कहना है कि मामले में एएसआई सुरेंद्र ने पहले 50 हजार रुपए लेने के बाद 20 हजार रुपए की और डिमांड की। इसके बाद उसने डीएसपी गुड़गांव विजिलेंस को अगवत कराया। इसके बाद डीएसपी विजिलेंस ने विजिलेंस इंस्पेक्टर अजीत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की।

मंगलवार सुबह विजिलेंस टीम ने नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खड़गता को मामला अवगत कराया। इसके बाद उपायुक्त ने जिला सांख्यिकी अधिकारी कुंदनदीन को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व जिला योजना अधिकारी दिलबाग सिंह को छाया गवाह नियुक्त किया। टीम करीब सुबह 9 बजे तावडू सदर थाने के बाहर पहुंची।

एएसआई सुरेंद्र ने शिकायकर्ता मुबीन को थाने पास जूस की दुकान समीप बुलाया। एएसआई ने मुबीन से जैसे ही 20 हजार रुपए लेकर जेब में रखे तो विजिलेंस टीम ने मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने कहा कि आरोपी एएसआई सुरेंद्र के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कोरोना टेस्ट कराया। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

विजिलेंस की गिरफ्त में रिश्वत लेते पकड़ा गया हरियाणा पुलिस का एएसआई सुरेंद्र।