मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ खुले। डाउ जोंस 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 226.52 अंक नीचे खुला। जबकि नैस्डैक 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 11.49 अंक नीचे और एसएंडपी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 15.21 अंक नीचे खुला। बाजार खुलते समय डाउ जोंस 26,060.50, नैस्डैक 10,422.20 और एसएंडपी 3,164.51 अंक पर कारोबार कर रहे थे।
आज दुनियाभर के लगभग सभी प्रमुख बाजार गिरावट के साथ खुले। जापान का निक्कई 99.75 अंक, हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 363.50 अंक नीचे खुला। हालांकि, चीन का शंघाई कम्पोसिट 12.46 अंक ऊपर खुला। इधर, भारत का निफ्टी 36.00 अंक, सेंसेक्स 187.24 अंक ऊपर बंद हुआ।
सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था डाउ जोंस
- सोमवार को दुनियाभर के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.78 फीसदी की बढ़त के साथ 459.67 अंक ऊपर 26,287.00 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 2.21 फीसदी बढ़त के साथ 226.02 अंक ऊपर 10,433.70 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.59 फीसदी बढ़त के साथ 49.71 पॉइंट ऊपर 3,179.72 पर बंद हुआ था।
- चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.48 फीसदी बढ़त के साथ 16.06 अंक ऊपर 3,348.94 पर बंद हुआ था। इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में भी बढ़त रही।
कोरोना से दुनिया में मौतें
- दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11,739,169 हो चुकी है। इनमें 540,660 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 132,979 हो चुकी है। वहीं, भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,20,346 हो गई है। इनमें 2,59,926 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 20,174 हो चुकी है।
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को कहा कि देश के केयर होम्स संक्रमण रोकने के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे। इस पर विपक्षी पार्टियों का कहना है कि सरकार केयर होम्स में संक्रमण से बचाव के लिए सही कपड़े और अन्य जरूरी सामान नहीं दे रही। केयर होम्स के बारे में कही गई उनकी बात गलत है। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 44 हजार मौतें हुई हैं, जिनमें से 20 हजार लोग केयर होम्स में भर्ती थे।
- बीजिंग में बीते एक महीने में पहली बार मंगलवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया। जून के पहले सप्ताह में यहां के शिनफैडी होलसेल मार्केट में नए मामले मिले थे। इसके बाद से अब तक 335 लोग संक्रमित मिले हैं। नया क्लस्टर मिलने के बाद संक्रमण का दूसरा चरण शुरू होने का डर था। इस बीच, वहां पर मंगलवार को नेशनल कॉलेज परीक्षा को मंजूरी दी गई थी। कोरोना की वजह से पहले परीक्षा टाली गई थी।
भारतीय बाजार बढ़त के साथ बंद
मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 173.07 अंक ऊपर और निफ्टी 39.2 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई 216.19 अंक तक और निफ्टी 73.95 पॉइंट तक नीचे चला गया था। कारोबार के अंत में बीएसई 187.24 अंक या 0.51% ऊपर 36,674.52 पर और निफ्टी 36.00 पॉइंट या 0.33% ऊपर 10,799.65 पर बंद हुआ।