खालिस्तानी आतंकी पन्नू और निज्जर की संपत्तियां कुर्क होंगी

एनआईए प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख्स फाॅर जस्टिस (एसएफजे) के अातंकी गुरपतवंत सिंह पन्नु और खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की अचल संपत्तियाें काे कुर्क करेगा।
गुरपतवंत सिंह अमेरिका में है, जबकि निज्जर के कनाडा में हाेने की खबर है। एनआईए के एक अधिकारी ने मंगलवार काे यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, एनअाईए ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा-51ए के तहत अमृतसर में पन्नु और जालंधर में निज्जर की संपत्तियों की कुर्की के आदेश दिए हैं। पन्नु और निज्जर को सात अन्य व्यक्तियों के साथ जुलाई में यूएपीए के तहत प्रतिबंधित आतंकी घोषित किया गया था। एसएफजे और खालिस्तान टाइगर फोर्स दोनों अलगाववादी खालिस्तानी संगठन है। एनअाईए एसएफजे के देशविराेधी गतिविधियाें से जुड़े मामले की जांच कर रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

आतंकी पन्नू और आतंकी निज्जर