कंगना पर मचे बवाल के बीच अमिताभ ने संस्कृत का श्लोक शेयर कर बताया- कोई पुरुष अयोग्य नहीं होता, आमिर ने जल शक्ति मंत्रालय को शुक्रिया कहा

कंगना रनोट और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच चल रहा विवाद बुधवार को उस वक्त एक नए मोड़ पर पहुंच गया, जब बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए एक्ट्रेस के मुंबई स्थित ऑफिस पर जमकर तोड़फोड़ कर दी। इस कार्रवाई के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा तो जमकर देखने को मिला, लेकिन बॉलीवुड से बेहद कम लोगों ने ही इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया दी।

अमिताभ बच्चन, आमिर खान, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सेलेब्स कंगना के मुद्दे पर बोलने से तो बचे, लेकिन उन्होंने अन्य चीजों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट जरूर शेयर की।

बिग बी ने बताया- कोई पुरुष अयोग्य नहीं होता

अमिताभ बच्चन ने बुधवार दोपहर सोशल मीडिया पर संस्कृत का श्लोक शेयर करते हुए लिखा, ‘अयोग्यः पुरुषः नास्ति, योजकस्तत्र दुर्लभः।। अर्थात्- कोई भी पुरुष अयोग्य नहीं होता, पर उसे योग्य काम में जोड़ने वाले पुरुष ही दुर्लभ हैं। सुप्रभातम् श्रीमन् आदर और सम्मान सहित, सादर प्रणाम’

आमिर ने जल शक्ति मंत्रालय को शुक्रिया कहा

आमिर खान ने अपने पानी फाउंडेशन के हर एक सदस्य की तरफ से भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय को शुक्रिया करते हुए एक नोट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘किरण और मैं हमारे प्रयासों को स्वीकार करने के लिए, पानी फाउंडेशन के हर एक सदस्य की ओर से जल शक्ति मंत्रालय को धन्यवाद देना चाहूंगा।’

आगे उस नोट में लिखा था, ‘महाराष्ट्र में पड़ने वाले सूखे के खिलाफ लोगों के आंदोलन पर रोशनी डालने के लिए धन्यवाद। यह हमारे दानदाताओं, और इस प्रयास में योगदान देने वाले और इस यात्रा का हिस्सा रहे प्रत्येक महाराष्ट्रीयन के सहयोग के बिना बिल्कुल भी संभव नहीं हो पाता।’

‘आपके प्यार भरे शब्द हमें आशा और शक्ति से भर देते हैं। हम अपने प्रयासों को इसी तरह निरंतर बनाए रखेंगे, और महाराष्ट्र में हजारों जल नायकों के साथ काम करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। धन्यवाद।’

##

बर्थडे विशेज का जवाब देते रहे अक्षय

अक्षय कुमार ने बुधवार को अपना 54वां जन्मदिन मनाया। ऐसे में वे दिन भर सोशल मीडिया पर उन्हें मिलने वाली बधाइयों का जवाब देने में व्यस्त रहे।

##

सोनाक्षी ने शेयर किए फोटोज

नेपोटिज्म को लेकर निशाना बनाए जाने की वजह से कंगना के साथ सोनाक्षी सिन्हा के संबंध वैसे भी ठीक नहीं है। ऐसे में उन्होंने उनके खिलाफ हुई कार्रवाई पर कुछ प्रतिक्रिया देने की बजाय सोशल मीडिया पर अपने फोटोज शेयर किए।

##

तापसी ने नए एल्बम की तारीफ में ट्वीट किया

तापसी पन्नू ने ट्वीट करते हुए बुधवार को ही लॉन्च हुए निर्देशक अनुभव सिन्हा और एक्टर मनोज बाजपेयी के एल्बम ‘बंबई में का बा’ की तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘इसे तीन बार देख चुकी हूं और अगले कुछ दिनों के लिए मैं इसे अनायास ही गुनगुनाने वाली हूं। सुनने में ये कितना अच्छा है। मुझे लगता है कि कुछ और बनाने चाहिए। साथ ही मुझे लगता है कि हम कुछ और विषयों को आसानी से उठा सकते हैं। का बा?’

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अमिताभ बच्चन और आमिर खान।