अगर आप इन दिनों लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है। देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिव बोनांजा ऑफर (Festival Bonanza Offer) लेकर आया है। इसके तहत लोन लेने पर अपफ्रंट, प्रोसेसिंग चार्ज और डॉक्यूमेंट चार्ज नहीं लिए जाएंगे।
31 दिसंबर तक मिलेगा स्कीम का लाभ
PNB की ओर से जारी बयान के अनुसार, फेस्टिव बोनांजा ऑफर के तहत बैंक अपने कुछ बड़े रिटेल प्रोडक्ट जैसेकि होम लोन, कार लोन आदि पर सभी तरह के अपफ्रंट, प्रोसेसिंग चार्ज और डॉक्यूमेंट चार्ज नहीं लिए जाएंगे। ग्राहक इस ऑफर का फायदा PNB के देशभर में 10,897 शाखाओं या डिजिटल चैनल के जरिए 31 दिसंबर 2020 तक ले सकते हैं।
मिलेगा सस्ता लोन
ग्राहकों के लिए कर्ज को सस्ता और सुगम बनाने के लिए PNB ने नए और टेकओवर लोन पर भी प्रोसेसिंग फीस घटा दिया है। बयान के अनुसार, होम लोन पर ग्राहकों को अब लोन की रकम का 0.35 फीसदी (अधिकतम 15,000 रुपए) और इसके अलावा डॉक्यूमेंट चार्ज से छूट मिलेगी। इसी तरह, कार लोन पर ग्राहकों को कुल लोन रकम की 0.25 फीसदी की बचत होगी। लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी लेने वाले ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस में कर्ज की राशि के अधिकतम 1 लाख रुपए की छूट देने का फैसला किया है।
1 सितंबर से बैंक की नई दरें
पंजाब नेशनल बैंक ने 1 सितंबर 2020 से अपने होम और कार लोन की दरों में कटौती की है। बैंक 7.10 फीसदी पर होम लोन और 7.55 फीसदी पर कार लोन ऑफर कर रहा है।