ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस की भूमिका पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर ने उनकी पोस्ट को अजीबोगरीब बताते हुए रिया का बचाव किया है।
अंकिता को जवाब देते हुए शिबानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘कल रात अंकिता लोखंडे द्वारा पोस्ट किए विचित्र लेटर का जवाब, पितृसत्ता की इस राजकुमारी ने खुद सुशांत के साथ अपने रिश्ते की समस्याओं को तो स्पष्ट रूप से कभी नहीं निपटाया। वो दो सेकंड की प्रसिद्धि चाहती है और रिया को निशाना बनाकर और विच-हंट में प्रमुख भूमिका निभाकर उसे वो मिल भी रही है।’
‘सुशांत रिया से प्यार करता था’
आगे शिबानी ने लिखा, ‘पितृसत्ता की इस व्यवस्था को पहचानने की बजाय, अंकिता जैसी महिलाएं गाजे-बाजे के साथ उस पर सवार हो गईं और उसका इस्तेमाल अपने स्वयं के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए करते हुए सदियों से हुए काम को नष्ट कर दिया। अंकिता आपको जो स्वीकार करना चाहिए वो ये है कि… सुशांत को रिया से प्यार करता था।’

‘इन सबके पीछे अंकिता ही है’
इसके अलावा ट्विटर पर भी एक ट्वीट का जवाब देते हुए शिबानी ने लिखा, ‘यह महिला स्पष्ट रूप से 2 सेकंड की प्रसिद्धि चाहती है और रिया को निशाना बनाते हुए अपना नाम करना चाहती है। क्योंकि वो खुद सुशांत के साथ अपने रिश्ते की दिक्कतों को कभी नहीं निपटा सकी… वही इसे पीछे से चला रही है और उसकी पहचान उजागर करना बेहद जरूरी है।’
अंकिता ने उठाए थे रिया की भूमिका पर सवाल
इससे पहले बुधवार की रात सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने अभिनेता को ड्रग्स देने के मामले में रिया की भूमिका पर सवाल उठाए थे। उन्होंने पूछा था कि एक तरफ आप कहते हो कि सुशांत का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था, ऐसे में उन्हें रोकने की बजाय आप उनके लिए ड्रग्स का इंतजाम क्यों कर रही थीं। अंकिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आपने सुशांत के परिवार को उनके ड्रग्स लेने के बारे में भी नहीं बताया होगा, क्योंकि आप खुद उसके मजे ले रही थीं।
##
यूजर्स बोले- फरहान के अलावा तुम्हारी कुछ पहचान नहीं
अंकिता को निशाना बनाए जाने से नाराज सोशल मीडिया यूजर्स ने शिबानी दांडेकर को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अंकिता तुमसे ज्यादा फेमस है और 50 साल के फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड होने के अलावा तुम्हारी कुछ पहचान नहीं है। शायद तुम पब्लिसिटी के लिए उनको निशाने पर ले रही हो।
## ## ## ## ##
शिबानी पहले भी कर चुकीं रिया का समर्थन
इससे कुछ दिन पहले भी शिबानी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए रिया के खिलाफ चल रहे मीडिया ट्रायल का विरोध किया था। उन्होंने लिखा था कि मीडिया रिया के परिवार के साथ गिद्धों की तरह व्यवहार कर रहा है। उसका कसूर क्या था? उसने किसी लड़के से प्यार किया, उसके बुरे दिनों में उसका ख्याल रखा। उसके (सुशांत) साथ रहने के लिए उसने (रिया) अपनी दुनिया छोड़ दी। फिर जब सुशांत ने अपनी जिंदगी खत्म कर दी, तो उसे सूली पर चढ़ाया जा रहा है। हम क्या बन गए हैं?
##