नरेला इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल पर कॉल कर एक महिला सब इंस्पेक्टर से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। रुपए नहीं करने पर उसे और परिवार को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए कहा। पुलिस ने पीडि़त महिला के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस कॉलर के फोन नंबर के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
लेकिन बदमाशों द्वारा फिरौती मांगने के बाद परिवार काफी डरा और सहमा हुआ है। वह अपने बच्चों को अकेला बाहर तक नहीं भेज पा रही है। जानकारी के मुताबिक पीडि़त महिला खेड़ा खुर्द गांव में रहती है। वह दिल्ली पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात है। परिवार में उनका बड़ा बेटा नरेला में रहता है, जबकि छोटा बेटा मां के साथ। पीड़िता एसआई ने पुलिस को बताया कि वारदात वाले दिन दोपहर 2.04 बजे उनके पास एक अंजान फोन नंबर से फोन आया था। कॉलर ने बताया कि मुझे तुम्हारी सारी डिटेल के बारे में जानकारी है।
तुम्हारा बेटे कहां-कहां रहते है और बच्चे किस स्कूल में पढाई कर रहे है। हमको सब पता है। अगर तुम जीना चाहती हो तो 20 लाख रुपए का इंतजाम करके रखो। तुम्हारे पास 4 से 5 दिन का टाईम है। पैसे का इंतजाम नहीं होने पर मैं तुमको जान से मार दूंगा। कॉलर ने पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर फोन काट दिया। अंजान कॉलर के बारे में उसने तुरंत अपने परिवार और पुलिस को बताया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।