कंगना पर अभद्र टिप्पणी और ऑफिस तोड़ने के विरोध में यूनाइटेड फ्रंट का प्रदर्शन

महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना शासित बीएमसी द्वारा प्रतिशोध की भावना से अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय में तोड़फोड़ के विरोध में यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने गुरुवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता जयभगवान गोयल के नेतृत्व में किया। प्रदर्शन के बाद गोयल ने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ संजय राउत द्वारा कंगना रणावत के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी व बीएमसी द्वारा ऑफिस तोड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार को तत्काल भंग करने और मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन को अपने खर्चे पर कंगना राणावत के कार्यालय का जीर्णोद्धार करने संबंधी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर जयभगवान गोयल ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना बची ही नहीं है।
यह शिवसेना एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो पूरे देश के नागरिकों की आंख की किरकिरी बनी हुई है जो खुलेआम ड्रग माफिया के समर्थन में खड़ी हुई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

United Front protest against indecent remarks on Kangana and breaking office