पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने ईडीएमसी में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक के खिलाफ शिकायत दी है। आरोप है कि यूडीसी ने उनके साथ बदतमीजी की और देख लेने की धमकी दी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मनोज त्यागी ने बताया कि बुधवार को वह ईडीएमसी के मुख्यालय में तीसरी मंजिल पर शाम 5.40 बजे अपने निजी सहायक के साथ बैठे हुए थे। उसी समय यूडीसी चेतराम मीणा बिना इजाजत उनके कमरे में आकर उनसे बदतमीजी करने लगा।
यूडीसी के भ्रष्टाचार का उठाया था मामला
मनोज त्यागी का कहना है कि आरोपी यूडीसी चेतराम मीणा का बर्ताव पहले भी शिकायतों के दायरे में रहा है। इसकी वजह से उसे 2 बार सस्पेंड किया जा चुका है। इसके अलावा उसके खिलाफ भ्रष्टाचार के भी कई शिकायत दर्ज हैं। कुछ समय पहले भी उसे यूडीसी होने के बाद वेटनरी विभाग में पशुओं को पकड़ने के काम में लगाया गया था, जो उसके पद के हिसाब से काफी छोटा है। उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों से की तो उसे वहां से हटा दिया गया।