14 साल की लड़की को लेकर पिता की प्रेमिका के बेटे ने किए अश्लील मैसेज, मां की शिकायत पर गिरफ्तार

जालंधर पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। एक महिला को उसकी नाबालिग बेटी के बारे में गंदे मैसेज भेजने वाला यह गुड़गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जाता है कि जब संबंध लड़की को इस बारे में पता चला तो वह डिप्रेशन में आ गई थी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई के लिए केस एसीपी कैंट को सौंप दिया गया है।

बीते दिनों पुलिस को दी शिकायत में जालंधर हाइट्स निवासी एक महिला ने बताया था कि उसकी 14 साल की बेटी को लेकर हरियाणा के गुड़गांव के सेक्टर 47 का रहने वाला हार्दिक अरोड़ा अश्लील मैसेज भेजता था। व्हाट्सऐप्प पर कई अश्लील वीडियो भी भेजे। ये मैसेज बेटी ने पढ़ लिए तो घबराकर उसने बाहर निकलना बंद कर दिया। उन्होंने बेटी की काउंसलिंग करवाई तो हालत में थोड़ा सुधार आया। इसके बावजूद हार्दिक उन्हें मैसेज भेजता रहा। महिला ने यह भी उसके पति के हार्दिक की मां के साथ गलत संबंध थे, जिसकी वजह से वह हम मां-बेटी को परेशान कर रहा था। महिला ने पुलिस को व्हाट्सऐप्प और फेसबुक मैसेंजर पर किए मैसेजों के स्क्रीन शॉट भी सौंपे।

शिकायत के बाद साइबर सेल ने हार्दिक अरोड़ा का मोबाइल नंबर लेकर व्हाट्सऐप्प और फेसबुक का ब्यौरा निकलवाया। जिस नंबर का इस्तेमाल हार्दिक ने किया, वह उसकी मां के नाम पर था और फेसबुक अकाउंट की डिटेल में लगे नंबर उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर की रेखा और सेंट्रल दिल्ली की पूजा के नाम पर निकले।

पुलिस ने फिलहाल हार्दिक पर केस दर्ज कर लिया है, लेकिन इस मामले में यह भी जांच की जा रही है कि जिन लोगों के मोबाइल नंबर से उसने अपनी आईडी बनाई और जिनके नंबर पर वह फेसबुक और व्हाट्सऐप्प चला रहा था, क्या उन्हें इसकी जानकारी थी। अगर वो भी इसमें शामिल हुए तो उन्हें भी केस में नामजद करेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Jalandhar (Punjab): Police arrested a youngboy of Gurgaon, boy used to send indecent messages on Whatsapp and Facebook