अमेजन-फ्लिपकार्ट पर मिलेगा सस्ते में शॉपिंग करने का मौका; मात्र 1 रुपए में करें सामान की बुकिंग, यहां देखिए सेल की पूरी डिटेल्स

दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट भारी डिस्काउंट के साथ अपनी सेल शुरू कर रही है। अगर आप सस्ते में घर के सामान खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक खास मौका साबित हो सकता है। इन वेबसाइट्स पर आप को तमाम फैशनेबल इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के साथ अन्य चीजें मिल सकती हैं। दरअसल, त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां सितंबर माह में सेल शुरू कर रही है। फैशन, गैजेट्स और घरेलू आइटम्स समेत सभी कैटेगरी में भारी छूट दी जाएगी।

आइए जानते हैं सितंबर माह के ई-कॉमर्स के टॉप सेल्स के बारे में-

  • फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल –

फ्लिपकार्ट पर 18 सितंबर से बिग सेविंग डेज सेल की शुरूआत होने जा रही है। यह सेल 20 सितंबर तक चलेगी। 3 दिनों तक चलने वाली इस सेल में कई डिस्काउंट और शानदार ऑफर्स दिए जाएंगे। इस दौरान ग्राहकों को मोबाइल, टीवी, एक्सेसरीज, टैबलेट और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीदारी पर भारी छूट दी जाएगी।

1 रुपए में प्री-बुकिंग कर सकेंगे

फ्लिपकार्ट अपने बिग सेविंग डेज सेल पर ग्राहक को 1 रुपए में किसी भी सामान को प्री-बुकिंग करने का ऑफर भी दे रही है। यह प्री-बुक ऑफर 15 सितंबर और 16 सितंबर के लिए है। एसबीआई कार्ड यूजर्स ईएमआई और कार्ड्स के जरिए होने वाले ट्रांजेक्शन पर छूट पा सकेंगे।

इन प्रोडक्ट्स पर मिलेंगे छूट

बिग सेविंग डेज के दौरान टीवी और होम अप्लायंसेज, मोबाइल फोन्स और टैबलेट्स, वायरलेस माउस, कीबोर्ड, पावर बैंक, केबल, हेडफोन समेत अन्य एक्सेसरीज पर भारी छूट देगी। हालांकि कंपनी ने अभी सेल में बिक्री की जाने वाली प्रोडक्ट्स की डीटेल्स का खुलासा नहीं किया है। बता दें कि इस बार बिग सेविंग डेज सेल में 3 करोड़ से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक और एक्सेसरीज को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। मोबाइल फोन्स, टीवी, अप्लायंसेज और टैबलेट्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई, कार्डलेस क्रेडिट और एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा।

  • अमेजन हैप्पी सेविंग डेज –

अमेजन हैप्पी सेविंग डेज सेल की शुरूआत इसी माह होने जा रही है। अमेजन इंडिया ने खुलासा किया है कि वे सितंबर में होने वाली सेल में मेगा डिस्काउंट की पेशकश करेंगे। हैप्पी सेविंग डेज सेल 15 सितंबर से शुरू होगी और यह 17 सितंबर तक होगी।

ई-कॉमर्स कंपनी कई कैटेगरी में विभिन्न प्रोडक्ट्स पर भारी छूट देगी। लैपटॉप, स्मार्टफोन, होम अप्लायंसेज समेत अन्य कैटेगरी के सामान सस्ते दामों पर खरीदा जा सकेगा। साथ ही कंपनी ग्राहकों को सभी कैटेगरी के लिए कूपन भी प्रोवाइड कराएगी। कूपन के जरिए यूजर्स उस कैटेगरी के ब्रान्ड पर ऑफर सामने आएंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Flipkart Big Saving Days Kicks Off From September 18, Lets You Pre-Book Items at Re. 1, Amazon Upcoming Sale September 2020: Happy Savings Days Date And Details