कोरोना संक्रमण के वर्तमान मे बढ़ते मामलों के मद्देनजर साउथ एमसीडी ने सभी पार्षदों का कोरोना टेस्ट कराने जा रही है। इस संबंध में निगमायुक्त को एक पत्र लिखा गया है। जिससे निगम में होने वाली सदन की बैठक से पहले पार्षदों के साथ-साथ मीडिया कर्मियों और कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट किया जा सकें।
साउथ एमसीडी में नेता सदन नरेंद्र चावला ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। निगम पार्षद सार्वजनिक जीवन में सैकड़ों लोगों से मिलते हैं। दिल्ली वासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी पार्षदों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।