सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे ने उस सपने को पूरा करने में हिस्सा लिया, जिसमें वे 1000 पौधे लगाना चाहते थे। सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने अपील की थी कि 13 सितंबर को उनके फैन्स से पौधे लगाएं। इसके बाद अंकिता ने पौधे लगाते हुए फोटो शेयर किया है। अंकिता की इन फोटोज पर कमेंट करते हुए श्वेता सिंह ने ढेर सारा प्यार लुटाया।
अंकिता ने कहा हम उसे ऐसे याद रखेंगे
किता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैची और मम्मा, हर चीज में मेरा पार्टनर। पौधे रोप रहे हैं। ये हमारा तरीका है, उसे उसके सपनों को पूरा करते हुए याद करने का। इन फोटो पर श्वेता सिंह ने कमेंट में हार्ट इमोजी शेयर पोस्ट की। यह सुशांत के 50 में से 11वें नंबर का सपना था, जिसे नाम दिया है #PLANT4SSR। इसके लिए 13 सितंबर को सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक पौधे लगाकर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करना है, सुशांत के परिवार को टैग करते हुए।
सुशांत ने साल भर पहले लिखे 50 सपने
14 सितंबर 2019 को शेयर की एक पोस्ट में सुशांत ने अपने 50 सपनों की विश लिस्ट के बारे में बताया था। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- ‘मेरे 50 सपने और गिनती जारी है…’ इस दौरान उन्होंने अपना सबसे पहला सपना प्लेन उड़ाना सीखना बताया था, वहीं आखिरी सपने के तौर पर ट्रेन से यूरोप घूमने के बारे में लिखा था। इन्हीं में से 11वें नंबर का सपना हजार पौधे रोपना था।
इन खास सपनों को पूरे किए बिना चले गए सुशांत
- प्लेन को उड़ाना सीखना
- आयरनमैन ट्रायथलोन (स्विमिंग, साइक्लिंग और रनिंग) की ट्रेनिंग लेना
- बाएं हाथ से क्रिकेट खेलना
- मोर्स कोड (टेलीकम्युनिकेशन की भाषा) सीखना
- स्पेस के बारे में सीखने में बच्चों की मदद करना
- चार तालियों वाला पुशअप करना
- एक हजार पेड़ लगाना
- दिल्ली कॉलेज के होस्टल में एक शाम गुजारना
- कैलाश पर्वत पर ध्यान लगाना
- एक किताब लिखना
- छह महीने में सिक्स पैक एब्स बनाना
- जंगल में एक सप्ताह बिताना
- वैदिक ज्योतिष को समझना
- कम से कम 10 डांस फॉर्म सीखना
- खेती करना सीखना
- 50 पसंदीदा गानों को गिटार पर सीखना
- एक लैम्बोर्गिनी का मालिक बनना
- स्वामी विवेकानंद पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाना
- विएना के सेंट स्टीफेंस कैथेड्रल में जाना
- कैपोइरा सीखना (अफ्रो-ब्राजीलियन मार्शल आर्ट)
- ट्रेन के जरिए यूरोप की यात्रा करना