आज हिंदी दिवस है। इस मौके पर हिंदी को बढ़ावा देने वाले महान विद्वानों के विचारों के साथ जानते हैं कि हिंदी नाम कहां से आया। हिंदी भाषा के लिए इस शब्द का प्राचीनतम प्रयोग1424 के शरफुद्दीन यज्दी’ के ‘जफरनामा’ में मिलता है। हिन्दी शब्द का सम्बन्ध संस्कृत शब्द सिंधु से है। ‘सिंधु’ सिंध नदी को कहते थे और उसी आधार पर उसके भारत भूमि को सिन्धु कहा जाने लगा। यह सिंधु शब्द ईरानियों के प्रभाव में ‘हिंदू’, हिंदी और फिर ‘हिंद’ हो गया।
इसी इतिहास के साथ कुछ प्रेरक हिंदी विचार, पढ़िए, अनुभूति कीजिए और साझा भी कर लीजिए…









