स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना वैक्सीन 2021 की शुरुआत तक आ सकती है, शक हो तो पहला डोज मैं लगवाऊंगा

केन्द्रीय मंत्री स्वास्थ्य और परिवार कल्याण डॉ. हर्ष वर्धन ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के शुरुआत की अभी कोई तिथि तय नहीं की गई, इसमें यह 2021 की पहली तिमाही में तैयार हो सकता है।
अब तक के सबसे पहले सोशल मीडिया पर फ्री-वीलिंग प्रश्न उत्तर सत्र – संडे संवाद में केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने ट्विटर पर मिले अनेक सवालों का जवाब दिया। हजारों लोग जो नियमित रूप से डॉ. हर्ष वर्धन के प्रभार के मंत्रालयों को लेकर प्रश्न भेज रहे हैं, उनके अनुरोध पर इस कार्यक्रम को रिकॉर्ड किया गया।
डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि सरकार वैक्सीन के मानव परीक्षण के लिए सभी सावधानियां बरत रही है और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी.के. पॉल की अध्यक्षता में कोविड-19 के वैक्सीन के बारे में राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह का गठन किया गया है। यह तय करेगा कि ज्यादा से ज्यादा जनसंख्या को वैक्सीन दी जा सके। इसके अलावा वैक्सीन सुरक्षा, दाम, कोल्ड-चेन आवश्यकता, विनिर्माण के कार्यक्रम पर भी सघन चर्चा की जा रही है। मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि पहले वैक्सीन उन्हें दी जाएगी, जिन्हें इनकी बहुत जरूरत हो, भले ही उनकी भुगतान क्षमता हो या नहीं।
केन्द्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार कोविड-19 के वैक्सीन के आपात अधिकार पत्र (ऑथोराइजेशन) पर विचार कर रही है। यदि इस पर सहमति होती है तो इस पर आगे काम किया जाएगा, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और अधिक जोखिम वाले स्थानों पर काम करने वाले लोगों के लिए। यह कार्य आम सहमति होने के बाद किया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Health Minister said – Corona vaccine may come till early 2021, if in doubt, I will have first dose