टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस (टीसीएस) सोमवार को 10 लाख करोड़ वाली कंपनी बनने के करीब पहुंच गई है। सुबह में इसका मार्केट कैप 9.20 लाख करोड़ रुपए हो गया। यह दूसरी कंपनी है जो इस स्तर तक पहुंची है। उधर देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) 20 लाख करोड़ रुपए के रास्ते पर चल पड़ी है। जिस तरह से रिटेल में उसकी डील हो रही है, आनेवाले समय में बहुत जल्द कंपनी 20 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर सकती है।
सोमवार को उसका मार्केट कैप 15.91 लाख करोड़ रुपए दिन में हो गया था। जबकि राइट्स इश्यू का मार्केट कैप 60 हजार करोड़ रुपए था। इस तरह दोनों का मार्केट कैप मिलाकर 16.50 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
टीसीएस का मार्केट कैप
पिछले हफ्ते टॉप 10 कंपनियों में से केवल 4 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा था। यह बढ़त 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा थी। इसमें अकेले 2.5 लाख करोड़ रुपए आरआईएल का मार्केट कैप बढ़ा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैप में इस बढ़ोतरी के बाद कंपनी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में 44वें स्थान पर पहुंच गई है।
मार्केट कैप के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस का भी पिछले सप्ताह मार्केट कैप 31.50 हजार करोड़ रुपए तक बढ़ा है। सोमवार को भी घरेलू बाजार में आईटी सेक्टर में तेजी रही। इसके चलते कंपनी के मार्केट कैप 9.32 लाख करोड़ रुपए हो गया है। शेयर में भी 5 फीसदी की बढ़त रही।
निवेश और खबरों का असर
सोमवार कारोबार के पहले दिन नए निवेश और खबरों के चलते बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज (2,360 रुपए प्रति शेयर) और राइट इश्यू का शेयर (1,461.60 प्रति शेयर) अपने न्यू हाई पर पहुंच गई है। रिलायंस रिटेल वेंचर्स में अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक ने बीते सप्ताह 3700 करोड़ रुपए का निवेश किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन और कार्लाइल ग्रुप भी इसमें निवेश की योजना पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा केकेआर एंड क. (KKR and Co.), मुबाडाला इन्वेस्टमेंट कंपनी और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी द्वारा भी करीब 5 बिलियन का निवेश मिल सकता है।
पिछले हफ्ते मार्केट कैप घटा
इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और इंफोसिस का मार्केट कैप भी पिछले सप्ताह बढ़ा था। जबकि एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी के मार्केट कैप में करीब 54.80 हजार करोड़ रुपए में कमी आई है। इंफोसिस का मार्केट कैप 11.13 हजार करोड़ बढ़कर 4.02 लाख करोड़ हो गई है।
बीते सप्ताह हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 8.14 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 5.07 लाख करोड़ रुपए हो गया था। लेकिन सोमवार को मार्केट कैप घटकर 4.98 लाख करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी का शेयर भी 1 फीसदी नीचे बंद हुआ है। एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 6 लाख करोड़ रुपए के स्तर के नीचे आ गई । सोमवार को बाजार बंद होने तक कंपनी का मार्केट कैप सोमवार को 5.82 लाख करोड़ रुपए है।
भारती एयरटेल का मार्केट कैप पिछले सप्ताह 17.15 हजार करोड़ रुपए घटकर 2.68 लाख करोड़ रुपए हो गया था, जो सोमवार को 2.58 लाख करोड़ रुपए हो गया है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप भी घटकर 9.60 हजार करोड़ रुपए कम हुआ था। सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप 2.58 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।
इसके अलावा आईटीसी का मार्केट कैप 3.38 हजार करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 1.82 हजार करोड़ रुपए घटा था। सोमवार को आईटीसी का मार्केट कैप 2.25 लाख करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 2.50 लाख करोड़ रुपए हो गई है।
एचडीएफसी का मार्केट कैप भी 99.95 करोड़ घटकर 3.17 लाख करोड़ रुपए हो गया था। जो सोमवार को 3.11 लाख करोड़ रुपए हो गई है।
सोमवार को घरेलू बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। बीएसई 97.92 अंक नीचे 38,756.63 पर और निफ्टी 43.40 पॉइंट नीचे 11,421.05 पर बंद हुआ है। बाजार बंद होने के बाद टोटल मार्केट कैप 158 लाख करोड़ रुपए का रहा।