पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए फीस भरने का आज अंतिम दिन; सिर्फ 23 हजार ने दाखिला लिया, एक लाख से अधिक सीटें खाली, यूजी में नए रजिस्ट्रेशन का कल आखिरी दिन

मध्य प्रदेश के सभी सरकारी और अनुदान प्राप्त कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) कोर्स के एडमिशन लेने के लिए छात्रों को आज फीस भरने का अंतिम दिन है। प्रदेश की 1 लाख 29 हजार 129 सीटों के लिए अब तक 23 हजार 621 छात्र दाखिला ले चुके हैं। शेष छात्रों को 15 सितंबर तक ऑनलाइन फीस भरना होगा। इसके साथ ही ग्रेजुएशन (यूजी) कोर्स में कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) के तहत बुधवार को एडमिशन लेने का अंतिम दिन है। छात्रों को 19 तक फीस जमा करना होगा।

1 लाख से ज्यादा सीटें खाली

राज्य में पीजी की कुल 1 लाख 29 हजार 129 सीटें हैं। पहले चरण में कुल 1 लाख 47 हजार 115 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन दाखिला 23 हजार 621 छात्रों ने लिया है। मंगलवार को दाखिला लेने वाले छात्रों को फीस भरने का अंतिम दिन है। उन्हें ई-पोर्टल के माध्यम से एक हजार रुपए भरना है। शेष फीस कॉलेज में किश्तों में भरी जाएगी।

पीजी की स्थिति

कुल सीट 129129
रजिस्ट्रेशन 147115
विकल्प दिया 132668
दस्तावेजों का सत्यापन कराया 117467
आवंटन 58638
दाखिला लिया 23621

​​​​​​बुधवार को नए रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन

राज्य में यूजी की कुल 7 लाख 2 हजार 484 सीटें हैं। पहले चरण में 4 लाख 12 हजार 575 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से करीब डेढ़ लाख छात्रों ने ही एडमिशन लिया है। शेष सीटों के लिए 10 सितंबर से कॉलेज लेवल काउंसलिंग शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया भी ऑन लाइन हो रही है। नए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बुधवार अंतिम दिन है। मेरिट के आधार पर छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। इसके तहत अब तक कुल 15434 सीटें ही भर सकीं हैं। सीएलसी मेरिट सूची 24 सितंबर को जारी की जाएगी।

पीजी की स्थित

सीटें पहला चरण में एडमिशन सीएलसी के तहत एडमिशन
कुल रजिस्ट्रेशन 412575 25374
विकल्प देने वाले छात्र 367883 153083
सत्यापन कराया 337850 15434
आवंटन हुआ 226078
एडमिशन लिया 149232 15434

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

मध्यप्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। पीजी में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए फीस भरने का आज अंतिम दिन है। यूजी में सीएलसी के तहत नए रजिस्ट्रेशन कल तक करा सकते हैं। प्रतीकात्मक फोटो