केंद्र सरकार ने दी हरियाणा में नई रेल लाइन को मंजूरी, अब कुंडली-पलवल-मानेसर एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ बनेगा ऑरबिटल रेल कॉरिडोर

केंद्र सरकार ने हरियाणा में नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी है। औद्योगिक क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए कुडली पलवल मानेसर (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ एक ऑरबिटल रेल कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह प्रोजेक्ट हरियाणा के औद्योगिक क्षेत्रों को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से जोड़कर समय की बचत कराते हुए ट्रांसपोर्ट की लागत भी कम करेगा। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है।

121 किलोमीटर का होगा रेल ट्रैक

5617 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रेल कॉरिडोर में 121 किलोमीटर लंबी रेल लाइन होगी। पलवल से सोनीपत तक जाने वाला यह कॉरिडोर दिल्ली को बाईपास करेगा। जिससे दिल्ली के व्यस्त रेलवे नेटवर्क से छुटकारा मिलेगा। यह दिल्ली से शुरू होने वाले और हरियाणा से गुजरने वाले सभी रेलमार्गों को डेडिकेटेड फ्रंट कनेक्टिविटि प्रदान करेगा।

##

इस कॉरिडोर के बनने से हर रोज 20 हजार लोग रेल यातायात का लाभ उठाएंगे। इसके साथ-साथ हर साल 5 करोड़ टन सामान की ढुलाई होगी। यह कॉरिडोर मानेसर, सोहना, फरूखनगर, खरखौदा और सोनीपत जैसे औद्योगिक क्षेत्रों व यात्रियों के लिए लाभदायक होगा। इससे प्रदेश में आर्थिक प्रगति बढ़ेगी। इसके निर्माण में भी काफी मानव संसाधन की आवश्यकता पड़ेगी, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Haryana Railway Projects News Update; Narendra Modi Government Approves New Rail Line In Haryana