14 जोड़ी ट्रेनें दिल्ली से कनेक्ट होंगी, 19 ट्रेनें हमसफर के रैक के साथ चलाई जाएंगी

त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में ट्रेनों में भीड़ बढ़ सकती है इसको लेकर रेलवे ने क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 21 सितंबर से 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें से ज्यादातर ट्रेनें दिल्ली से चलेंगी जबकि कुछ ट्रेनें इसको लेकर रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

19 जोड़ी ट्रेनें हमसफर के रैक से चलाई जाएंगी ऐसे में इनका किराया भी हमसफर ट्रेनों के बराबर ही होगी। जबकि नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेन जनशताब्दी की तर्ज पर चलेगी ऐसे में इसका किराया भी जनशताब्दी की तर्ज पर ही होगा।

18 कोच की होंगी ट्रेनें

रेलवे की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार हमसफर की तर्ज पर चलने वाली क्लोन ट्रेन में 18 कोच होंगे। 4 स्लीपर कोच होंगे, 12 एसी कोच होंगे जबकि 2 जनरेटर कोच होंगे। जबकि नई दिल्ली- लखनऊ के बीच चलने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेन में 22 कोच 22 कोच होंगे।

10 दिन पहले की कराया जा सकेगा रिजर्वेशन

रेलवे ने इन क्लोन ट्रेनों के रिजर्वेशन कराने का समय कम रखा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों में सिर्फ 10 दिन पहले ही रिजर्वेशन कराया जा सकेगा। रेलवे बोर्ड ने जोनल रेलवे से कहा कि वह समय समय पर रिव्यु करके क्लोन ट्रेनों के कोच की संख्या पुनर्निर्धारित कर सकते हैं।

दिल्ली से चलेंगी ये क्लोन ट्रेनें

  • 0256364 नई दिल्ली सहरासा
  • ​​​​0339192 नई दिल्ली- राजगीर
  • 256970 नई दिल्ली- दरभंगा
  • 0257374 नई दिल्ली- मुज्जफरपुर
  • 0329394 नई दिल्ली- राजेंद्र नगर
  • 0548586 दिल्ली- कटिहार
  • 0405960 नई दिल्ली-वारणसी
  • 0405556 दिल्ली- बलिया
  • 0425152 नई दिल्ली- लखनऊ
  • 0737980 निजामुद्दीन- वास्को
  • 0652324 निजामुद्दीन- यशवंतपुर
  • 0941516 दिल्ली- अहमदाबाद

दिल्ली होकर गुजरने वाली क्लोन ट्रेनें

  • 0902526 बांद्रा- नई दिल्ली- अमृतसर
  • 0465152 अमृतसर-दिल्ली- जयनगर

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो