प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। जबकि पॉजिटिव रेट बढ़कर 6.50 फीसद हो गया है और मरने वालों की संख्या 1045 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 2694 नए मामले आए तो 1771 मरीज ठीक होकर घर लौटे और 19 की मौत हो गई। जबकि 363 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 300 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 63 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या एक लाख 316 पर पहुंच गई है। इसमें से 78 हजार 937 मरीज ठीक हो चुके हैं और 21 हजार 334 केस एक्टिव हैं।
वहीं सरकार ने 21 सितंबर से खुल रहे स्कूलों के चलते नई गाइडलाइन जारी कर दी है। 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी, स्वेच्छा से अपने अध्यापकों से परामर्श हेतु अपने माता-पिता से लिखित अनुमति लेकर विद्यालय आ सकेंगे। सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों के अध्यापकों के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन अनिवार्य है। इसके साथ-साथ कोविड टेस्ट करवाना भी अनिवार्य है। इसकी व्यवस्था जिला उपायुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी करेगा।
इन जिलों में आए थे पॉजिटिव केस
बुधवार को 21 जिलों में सबसे ज्यादा गुड़गांव में 421, फरीदाबाद में 292, कुरुक्षेत्र में 234, करनाल में 197, अंबाला में 192, रोहतक में 178, सोनीपत में 169, सिरसा में 141, पानीपत में 133, हिसार में 129, पंचकूला में 110, यमुनानगर में 99, भिवानी में 78, रेवाड़ी में 62, झज्जर में 52, नारनौल व जींद में 47-47, कैथल में 36, फतेहाबाद में 35, पलवल में 32 तथा नूंह में 10 संक्रमित मिले।
इन जिलों में मरीज हुए ठीक
इसके साथ ही फरीदाबाद में 228, रोहतक में 212, पंचकूला में 207, गुड़गांव में 204, सोनीपत में 157, अंबाला में 144, हिसार में 141, यमुनानगर में 73, नारनौल में 71, झज्जर में 59, कुरुक्षेत्र में 49, भिवानी में 45, रेवाड़ी में 34, कैथल में 31, पानीपत व सिरसा में 25-25, पलवल में 21, करनाल में 20, फतेहाबाद में 12, नूंह में 7 तथा चरखी-दादरी में 6 मरीज ठीक होकर घर लौटे।
इन जिलों में हुई मौत
वहीं करनाल में 5, फरीदाबाद, गुड़गांव, पंचकूला, कुरुक्षेत्र व यमुनानगर में 2-2 तथा अंबाला, नारनौल, भिवानी व कैथल में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।
प्रदेश के ये हैं हालात
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1565646 पर पहुंच गया है, जिसमें 1457859 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6471 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.50 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 77.91 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 27 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 61 हजार 762 पर पहुंच गया है। कोरोना से 1045 (पुरूष 719 व महिला 307) मौतों से मृत्युदर 1.03 फीसद पर पहुंच गई है।