गावस्कर ने कहा- इन दो दिग्गजों के फेल होने पर कोई आगे नहीं आता, लेकिन इस बार यूएई में चहल मैच विनर रहेंगे

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है। इसको लेकर भारतीय लीजेंड सुनील गावस्कर ने भी हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि इस बार यूएई में कोहली और एबी डिविलियर्स नहीं, बल्कि स्पिनर युजवेंद्र चहल आरसीबी के लिए मैच विनर साबित होंगे।

आईपीएल इस बार कोरोना के कारण यूएई में शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का आगाज 19 सितंबर से होगा। आरसीबी का पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होना है।

आरसीबी का खिताब नहीं जीत पाना एक पहले है
गावस्कर ने स्पोर्ट्स स्टार के लिए कॉलम में लिखा, ‘‘आरसीबी जैसी टीम अब तक खिताब नहीं जीत सकी, यह मेरे लिए पहले बना हुआ है। जिस भी टीम में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स खेल रहे हों, उसके लिए रनों का ढेर लगाना बड़ी बात नहीं है। हालांकि, यह एक बड़ी समस्या भी है कि जब ऐसे दो दिग्गज फेल हो जाते है, तो कोई बल्लेबाज आगे नहीं आता। यह दोनों भी इंसान हैं और हर बार सफल हों, जरूरी नहीं। टीम को इस बार खिताब जीतने की पूरी उम्मीद है।’’

स्लो पिच पर स्पिनर्स को संभलकर खेलना होगा
उन्होंने कहा, ‘‘यूएई में पिच काफी स्लो रहने वाली है। ऐसे में दोनों चैम्पियन (कोहली और डिविलियर्स) का ऊपर बल्लेबाजी करने आना बेहतरीन आइडिया हो सकता है। स्पिनर्स के सामने दोनों को संभलकर खेलने की जरूरत होगी। ऐसी पिच पर यह दोनों नहीं, बल्कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आरसीबी के लिए मैच विनर हो सकते हैं।’’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


आईपीएल में एबी डिविलियर्स ने 154 मैच में 4395 रन बनाए हैं। विराट कोहली के नाम 177 मैच में सबसे ज्यादा 5412 रन दर्ज हैं। -फाइल फोटो